मेंथा तूफान ने रोकी चुनावी उड़ानें। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, पटना। मोंथा तूफान का असर विधानसभा चुनाव प्रचार पर भी दिखाई दिया। पिछले तीन दिनों से खराब मौसम और वर्षा के कारण कई राजनीतिक दलों की निर्धारित जनसभाएं रद करनी पड़ीं।
हेलीकाप्टर सेवाएं बाधित रहीं और कई कद्दावर नेता अपने तय कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो सके। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को पटना में दृश्यता मात्र 2000 मीटर रही और करीब तीन किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिमी हवा चली, जिससे हेलीकाप्टर उड़ान भरने की अनुमति नहीं मिल सकी। नतीजतन, शुक्रवार को केवल दो हेलीकाप्टर ही उड़ान भर सके एक भाजपा और दूसरा तेजप्रताप यादव के। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
केवल मनोज तिवारी और तेज प्रताप पहुंचे सभाओं में
शुक्रवार को भाजपा नेता मनोज तिवारी ने खगड़िया में और जनशक्ति जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव ने सिमरी बख्तियारपुर में चुनावी सभाएं कीं। इसके अलावा किसी भी दल के अन्य शीर्ष नेता अपने तय कार्यक्रमों में नहीं पहुंच सके।
तीन दिनों में 22 उड़ानें रद, हेलीपैड बेअसर
पिछले तीन दिनों में खराब मौसम और लगातार वर्षा की वजह से राज्य भर में बने कई हेलीपैड की स्थिति खराब हो गई। इससे नेताओं के हेलीकाप्टर उड़ नहीं सके। कुल 22 हेलीकाप्टर उड़ानें तय कार्यक्रम के अनुसार संचालित नहीं हो सकीं। हवाई प्रचार न कर पाने वालों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, तेजस्वी यादव, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी जैसे बड़े नेता शामिल हैं।
तीन दिनों में रद उड़ानें
पार्टियों द्वारा रद्द उड़ानें
पार्टी रद्द उड़ानें
भाजपा
9
राजद
6
जदयू
3
कांग्रेस
2
वीआईपी
2
|