वरुण धवन और डेविड धवन की फिल्म (फोटो-इंस्टाग्राम)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। निर्देशक डेविड धवन लगभग 6 साल के लंबे गैप के बाद डायरेक्टर की कुर्सी पर फिर से लौट रहे हैं। \“है जवानी तो इश्क होना है\“में वो वरुण धवन, मृणाल ठाकुर और पूजा हेगड़े को कास्ट कर रहे हैं। लेकिन वरुण धवन की ये अपकमिंग फिल्म अधर में लटकी हुई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
अब अगले साल जून में रिलीज होगी फिल्म
पहले ये रोमांटिक-कॉमेडी अप्रैल 2026 में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसकी डेट बदल दी गई है। अब यह फिल्म अब 5 जून 2026 को बड़े पर्दे पर आएगी। रिलीज डेट की घोषणा करते हुए फिल्म के निर्माताओं ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “ड्रामा भी होना है, कॉमेडी भी - क्योंकि जब \“है जवानी तो इश्क होना है\“ 5 जून 2026 को सिनेमाघरों में।“
यह भी पढ़ें- Anil Dhawan की पोती रियल लाइफ में है बेहद ब्यूटीफुल, सलमान खान की फिल्म में कर चुकी हैं काम
एक्टर ने शेयर किया था बीटीएस वीडियो
हाल ही में वरुण और पूजा हेगड़े ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया था। इस बिहाइंड द सीन क्लिप में वरुण अपनी “है जवानी तो इश्क होना है“ को-स्टार को मजाकिया अंदाज में चिढ़ा रहे थे। क्लिप की शुरुआत में पूजा अपनी आंखों में कुछ डालते हुए कहती हैं, “वरुण मुझे रुला रहा है।“ जब उन्होंने मेकअप आर्टिस्ट से पूछा कि वे कौन सी तकनीक इस्तेमाल कर रहे हैं, तो पूजा ने कहा, “यह एक राज है। हम आपको नहीं बता सकते।“
अन्य कौन से कलाकार आएंगे नजर?
वरुण, पूजा और मृणाल के अलावा फिल्म में मौनी रॉय, कुब्रा सैत, मनीष पॉल और कई अन्य सितारे भी नजर आएंगे। है जवानी तो इश्क होना है कथित तौर पर एक ऐसे आदमी की कहानी है जिसे कई महिलाएं रिजेक्ट कर देती हैं, लेकिन अंत में उसे भगवान से मदद मिलती है।
यह भी पढ़ें- Varun Dhawan के \“नो एंट्री 2\“ छोड़ने की खबरों पर बोनी कपूर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- \“दूसरे हीरो को लॉक...\“ |