दिल्ली में संपत्ति को फ्रीहोल्ड कराने में आ रहीं दिक्कतें होंगी दूर।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली में संपत्ति को फ्रीहोल्ड कराने में आ रही दिक्कतें दूर करने को डीडीए ने कैंप लगाना शुरू किया हैं। अधिकारियों ने बताया कि DDA वेबसाइट पर मकानों को फ्रीहोल्ड कराने के लिए दस्तावेजों को अपलोड करने समेत अन्य सहायता भी लोगों को यहां दी जाएगी।
बीते सप्ताह 20 से अधिक लोगों के मकानों के फ्रीहोल्ड कराने की प्रक्रिया शुरू की गई है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) का कहना है कि इन कैंप के जरिए नागरिकों को अपने मकानों को लीज होल्ड से फ्रीहोल्ड करा सकते हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कैंप का उद्देश्य है कि मकानों व फ्लैटों के लीज होल्ड को फ्रीहोल्ड कराने के मामलों को तेजी से निपटाया जाए। इसमें जिन भी लोगों को डीडीए द्वारा आवंटित किए गए फ्लैटों के कन्वर्जन या इससे जुड़े मामले रुके हुए हैं। वह इस कैंप से इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
डीडीए अधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक गुरुवार से बीते सप्ताह से यह कैंप डीडीए मुख्यालय विकास सदन में शुरू किए गए हैं। लोग मुख्यालय के ग्राउंड फ्लोर पर दोपहर ढाई बजे से शाम साढ़े चार बजे तक अपने मकानों व फ्लैटों को फ्रीहोल्ड कराने के लिए आ सकते हैं। इसके अतिरिक्त कैंप में नोडल अधिकारी उपस्थित रहेंगे। लोग इन नोडल अधिकारियों के समक्ष कन्वर्जन से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं।
अधिकारियों ने बताया कि डीडीए वेबसाइट पर मकानों को फ्रीहोल्ड कराने के लिए दस्तावेजों को अपलोड करने समेत अन्य सहायता भी यह अधिकारी लोगों को प्रदान करेंगे। लोगों की सुविधा के अनुसार आगामी दिनों में दिल्ली में स्थित डीडीए के अन्य कार्यालयों में भी नागरिकों के लिए यह कैंप की सुविधा शुरू की जाएगी।
यह भी पढ़ें- खाटू श्याम भक्तों के लिए खुशखबरी, जन्मोत्सव पर दिल्ली और हरियाणा को मिलेगा विशेष ट्रेन का फायदा |