deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

एक ही दिन में हर शेयर पर 700 रुपये की हुई कमाई, रॉकेट बने इस केमिकल कंपनी के शेयर; अभी और मारेंगे उछाल

Chikheang 4 day(s) ago views 383

  

नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल के शेयरों में तिमाही नतीजों के बाद जबरदस्त उछाल आया।



नई दिल्ली। केमिकल सेक्टर की दिग्गज कंपनी नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल लिमिटेड (Navin Fluorine International Ltd) के शेयरों में शुक्रवार को जोरदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के शानदार तिमाही नतीजों के बाद इसके शेयर 17.3% उछलकर ₹5,839 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। इससे एक ही दिन में निवेशकों को करीब हर शेयर पर 700 रुपये का मुनाफा हुआ। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

मजबूत वित्तीय प्रदर्शन के चलते  Elara Capital बोकरेज फर्म ने ने भी स्टॉक पर अपने टारगेट प्राइस (Target Price) बढ़ा दिए हैं, जिससे यह शेयर छह दिन की गिरावट से उबर गया है।
तिमाही नतीजे शानदार रहे

सितंबर तिमाही (Q2FY26) में कंपनी ने हर मोर्चे पर दमदार प्रदर्शन किया। कुल राजस्व ₹758 करोड़ रहा, जो साल-दर-साल (YoY) 46% और तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) 5% की बढ़ोतरी दिखाता है।

हाई परफॉर्मेंस प्रोडक्ट सेगमेंट का राजस्व 38% बढ़कर ₹404 करोड़ हुआ, जो उच्च वॉल्यूम और बेहतर प्राइसिंग से प्रेरित रहा। स्पेशियलिटी केमिकल्स डिवीजन का राजस्व 39% बढ़कर ₹219 करोड़ पर पहुंचा। वहीं, CDMO सेगमेंट ने 98% की रिकॉर्ड बढ़त के साथ ₹134 करोड़ का राजस्व दर्ज किया।


कंपनी ने इस तिमाही में अब तक का सबसे ऊंचा EBITDA मार्जिन 32.5% हासिल किया। प्रबंधन ने भरोसा जताया कि FY26 के लिए EBITDA मार्जिन लगभग 30% के आसपास बनाए रखने में सक्षम रहेगा। मजबूत राजस्व और परिचालन प्रदर्शन के चलते कंपनी का शुद्ध लाभ (Net Profit) 152% YoY और 27% QoQ बढ़कर ₹148 करोड़ तक पहुंच गया।
HFO रेफ्रिजरेंट्स की मांग में तेजी

कंपनी ने लो ग्लोबल वार्मिंग पोटेंशियल (GWP) वाले रेफ्रिजरेंट R32 की बढ़ती मांग को देखते हुए इसकी क्षमता में 15,000 टन की वृद्धि करने की योजना बनाई है। उद्योग विशेषज्ञों के अनुसार, R32 की कीमतों में ₹500 प्रति किलोग्राम की वृद्धि देखी गई है और यह मजबूत बने रहने की उम्मीद है।
शेयर को \“खरीदें\“ रेटिंग, टारगेट 6,340 रुपये

Elara Capital बोकरेज फर्म ने कंपनी के मजबूत तिमाही प्रदर्शन और उज्ज्वल भविष्य को देखते हुए ‘खरीदें (Buy)’ की सिफारिश दोहराई है। FY26E, FY27E और FY28E के लिए कंपनी की EPS अनुमान क्रमशः 36%, 20% और 6% बढ़ाई गई है। इसके आधार पर DCF वैल्यूएशन के तहत टारगेट प्राइस (Target Price) ₹5,958 से बढ़ाकर ₹6,340 किया गया है। यह मौजूदा स्तरों से करीब 27% की संभावित बढ़त दर्शाता है।

कंपनी का मूल्यांकन 5% टर्मिनल ग्रोथ और 11.8% पूंजी लागत (Cost of Capital) के आधार पर किया गया है, जिसमें FY25–28E के दौरान 37% EBITDA CAGR और औसत 30.9% EBITDA मार्जिन का अनुमान लगाया गया है।

  

यह भी पढ़ें- Studds Vs lenskart: गजब का रिस्पॉन्स, GMP भी तगड़ा; हेलमेट-चश्मा वाली कंपनियों में निवेश करें या नहीं; कितना होगा मुनाफा?

  

“शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“

  

(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट पर आधारित है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
72056
Random