फाइल फोटो।
संवाद सूत्र, बड़बिल। पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार को गांजा तस्करी का बड़ा मामला उजागर हुआ। तस्कर पुलिस को चकमा देने के लिए कार पर नेशनल ह्यूमन राइट्स और छेदीपदा प्रखंड अधिकारी लिखे स्टीकर लगाकर चल रहे थे। जानकारी के अनुसार, यह कार अनुगुल से जमशेदपुर की ओर गांजा लेकर जा रही थी। नारकोटिक और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने संदिग्ध वाहन का पीछा करते हुए क्योंझर जिला के पटना थाना क्षेत्र अंतर्गत साहरपड़ा देव नदी पुल के पास उसे रोकने में सफलता पाई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कार की डिक्की से गांजा बरामद :
वाहन की तलाशी के दौरान कार की डिक्की से 1 क्विंटल 71 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। कार में तीन लोग सवार थे, जिनमें से दो मौके से फरार हो गए, जबकि छेदीपदा निवासी राकेश साहू को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी : आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राकेश साहू पूर्व में भी इसी मार्ग से गांजा तस्करी कर चुका है। फरार आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है। तस्करी का नया तरीका अपनाया : पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपियों द्वारा फर्जी पहचान का सहारा लेकर तस्करी का यह नया तरीका अपनाया गया था, ताकि जांच चौकियों पर संदेह न हो। विभागीय अधिकारी मामले की विस्तृत जांच में जुटे हैं। |