डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक ने गैप-2 लागू होने के चलते मेट्रो निर्माण स्थलों का किया दौरा। जागरण   
 
  
 
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। प्रदूषण के बढ़ते लेवल के मद्देनजर ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के नियम लागू होने के बाद डीएमआरसी प्रबंध निदेशक डाॅ. विकास कुमार ने दिल्ली मेट्रो निर्माण स्थलों पर तैयारियों का जायजा।  
 
उन्होंने फेज-चार के निर्माणाधीन कृष्णा पार्क एक्सटेंशन-आरके आश्रम मार्ग काॅरिडोर के एक हिस्से का निरीक्षण किया और अधिकारियों को समुचित निर्देश दिए। ग्रैप-दो लागू होने के मद्देनजर उन्होंने परिचालन टीम को कार्यदिवसों में अधिक यात्री क्षमता प्रदान करने के लिए काॅरिडोर पर 40 अतिरिक्त ट्रेन चलाने का निर्देश दिया था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
इसका उद्देश्य लोगों को अपने वाहनों के बजाय मेट्रो का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना था। उन्होंने आने वाले दिनों में ग्रैप-थ्री लागू किए जाने की स्थिति में अतिरिक्त फेरों की संख्या को 40 से बढ़ाकर 60 करने का भी निर्देश दिया है।  
 
डीएमआरसी निर्माण कार्य के प्रारंभ से ही अपने निर्माण स्थलों पर कई कदम उठाए हैं ताकि निर्माण कार्यों से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण के मौजूदा बढ़े हुए स्तर में और बढ़ावा न हो।  
 
निर्माण स्थलों पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव, वाहनों को शहर की सड़कों पर आने से पहले उनके पहियों को धोना, सभी निर्माण सामग्री को ठीक से ढ़कना और सभी निर्माण और डिमोलिशन कचरे का सही निपटान और रीसाइक्लिंग करना, डीएमआरसी द्वारा उठाए गए कुछ कदम हैं।  
 
निर्माण स्थलों पर 82 एंटी स्माॅग गन लगाई गई हैं। आवश्यकतानुसार इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी। प्रबंध निदेशक ने व्हील वाशिंग सुविधाओं व एंटी-स्माग गन के काम का भी जायजा लिया और सभी व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी ली।  
 
यह भी पढ़ें- दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर अमृत भारत एक्सप्रेस से टकराया मवेशी, फिर क्या हुआ? |