जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। उत्तर रेलवे ने मुरादाबाद मंडल के अंतर्गत जिला रामपुर की तहसील मिलक में दो बड़े निर्माण कार्यों एक दो लेन रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) और तीन मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) का प्रस्ताव तैयार किया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
रेलवे के अनुसार यह निर्माण कार्य मिलक-पटवाई रोड के बीच मिलक यार्ड में लेवल क्रासिंग संख्या 386/सी और 385/बी के स्थान पर प्रस्तावित है। आरओबी और एफओबी दोनों ही परियोजनाएं रेलवे और राज्य सरकार की संयुक्त वित्तीय साझेदारी से पूरी की जाएंगी। इसकी कुल अनुमानित लागत 106.1502 करोड़ है, जिसमें से रेलवे 26.7854 करोड़ और राज्य सरकार 79.3648 करोड़ का वहन करेगी।  
 
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि इस परियोजना का उद्देश्य लेवल क्रासिंग को समाप्त कर यातायात प्रवाह को निर्बाध और सुरक्षित बनाना है। उन्होंने कहा कि आरओबी बनने के बाद शाहबाद की दिशा से आने वाला यातायात सीधे पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग-24 से जुड़ जाएगा।  
 
इससे न केवल मिलक-पटवाई मार्ग पर जाम की समस्या घटेगी, बल्कि आसपास के ग्रामीण, मंडी व्यापारी और किसान भी राहत महसूस करेंगे। उत्तर रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि निर्माण की स्वीकृति के बाद जल्द ही तकनीकी सर्वे और कार्यादेश की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। विभागीय समन्वय के बाद कार्य स्थल पर निर्माण गतिविधियां प्रारंभ होंगी। |