बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती बच्ची की स्थिति गंभीर
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। चचेरे भाई ने रिश्ते के भरोसे को तोड़ दिया। आठ वर्षीय बच्ची को कमरे में बंद कर दुष्कर्म किया। चीख-पुकार सुनकर पहुंचे परिवार के लोगों ने आरोपित को पकड़कर रामगढ़ताल थाना पुलिस के हवाले कर दिया। बच्ची को बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
रामगढ़ताल क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली बच्ची के पिता फलमंडी में मजदूरी करते हैं। सोमवार की रात घरवाले अपने काम में व्यस्त थे। पास में रहने वाला युवक को जो रिश्ते में बच्ची का चचेरा भाई लगता है, उसी समय घर आया। परिजनों को उस पर कोई शक नहीं था क्योंकि उसका घर में आना-जाना था। रात करीब 10 बजे बच्ची को वह अपने कमरे में ले गया।
दरवाजा बंद कर उसने दुष्कर्म किया। बच्ची की चीख-पुकार सुनकर पहुंचे परिवार के लोगों ने आरोपित को पकड़ा। स्वजन की मदद से पीड़ित बच्ची को पुलिस जिला अस्पताल ले गई जहां से उसे बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गाय।
डाक्टरों ने बताया कि पीड़िता को आंतरिक चोटें आई हैं और उसका उपचार चल रहा है।पिता की तहरीर पर पुलिस आरोपित पर दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। |
|