Delhi Murder Case: दिल्ली के मुखर्जीनगर इलाके में 32 साल के एक सिविल सेवा अभ्यर्थी की हत्या के मामले ने एक चौंकाने वाला मोड़ ले लिया है। जांचकर्ताओं ने मृतक के फ्लैट से एक हार्ड डिस्क बरामद की है, जिसमें करीब 15 महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो मिले है। बता दें कि 6 अक्टूबर को तिमारपुर स्थित मृतक के फ्लैट में भीषण आग लगने के बाद उसका जला हुआ शव बरामद किया गया था। जिसे पहले तो हादसा माना गया था, लेकिन बाद में वह एक सोची-समझी हत्या निकली। मृतक की पहचान रामकेश मीणा के रूप में हुई, जो सिविल सेवा की तैयारी कर रहा था।  
 
  
 
मौत के तीन हफ्तों बाद पुलिस ने कथित तौर पर रामकेश मीणा की हत्या करने और अपराध को छुपाने के लिए आग लगाने के आरोप में उसकी लिव-इन पार्टनर अमृता चौहान, उसके पूर्व-प्रेमी सुमित कश्यप, और उनके कॉमन दोस्त संदीप कुमार को गिरफ्तार किया।  
 
  
 
लिव-इन पार्टनर अमृता ने कबूली थी हत्या की साजिश  
 
  
 
  
संबंधित खबरें [/url]  
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-election-2025-32-per-cent-candidates-have-criminal-cases-registered-40-pc-are-crorepati-article-2241120.html]Bihar Chunav 2025: बिहार में 32 फीसदी उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज, 40% प्रत्याशी करोड़पति अपडेटेड Oct 28, 2025 पर 11:25 PM [/url]  
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/jansuraj-prashant-kishor-name-in-double-voter-lists-bihar-and-west-bengal-why-ec-not-deleted-in-sir-bihar-chunav-article-2241075.html]Prashant Kishor: \“SIR किया तो मेरा नाम क्यों नहीं कटा...\“, दो राज्यों की वोटर लिस्ट में नाम होने पर प्रशांत किशोर ने ECI पर उठाए सवाल अपडेटेड Oct 28, 2025 पर 10:22 PM [/url]  
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/8th-pay-commission-former-justice-ranjana-prakash-desai-appointed-as-chairperson-union-cabinet-approves-formation-of-pay-commission-article-2241093.html]8th Pay Commission: पूर्व जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई बनीं अध्यक्ष, वेतन आयोग के गठन को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी के साथ दो सदस्यों के नाम भी तय अपडेटेड Oct 28, 2025 पर 9:59 PM  
 
रामकेश मीणा की लिव-इन पार्टनर अमृता ने कबूल किया कि उसने राम केश की हत्या की साजिश इसलिए रची, क्योंकि उसने चुपके से उसके निजी वीडियो रिकॉर्ड कर लिए थे और उन्हें हार्ड डिस्क में स्टोर कर रखा था। बार-बार कहने पर भी राम केश ने उन्हें डिलीट करने से इनकार कर दिया था। स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस रविंद्र यादव ने बताया कि अमृता और सुमित को डर था कि मीना उसके निजी वीडियो ऑनलाइन सर्कुलेट कर सकता है, जिसने उन्हें हत्या की साजिश रचने के लिए मजबूर किया।  
 
  
 
पुलिस के अनुसार, हत्या 5 अक्टूबर की देर रात हुई, जब सुमित और संदीप ने कथित तौर पर मीणा पर हमला किया और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। सबूत नष्ट करने के लिए उन्होंने शरीर पर तेल, घी और शराब डाली और फिर फ्लैट में आग लगा दी ताकि यह एक दुर्घटना लगे।  
 
  
 
हार्ड डिस्क में मिले 15 महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो  
 
  
 
जांच में पता चला कि हार्ड डिस्क में सिर्फ अमृता के ही निजी वीडियो नहीं थे। जांचकर्ताओं ने पाया कि डिवाइस में कई अन्य महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो मौजूद थे, जिन्हें संभवतः उनकी सहमति के बिना रिकॉर्ड और स्टोर किया गया था।पुलिस अब हार्ड डिस्क में पाए गए वीडियो की जांच कर रही है और उन महिलाओं की पहचान कर उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रही है, जिनके निजी वीडियो डिवाइस में मिले थे। |