भोगपुर में किशोर की संदिग्ध मौत  
 
  
 
संवाद सूत्र, भोगपुर। 15-16 वर्षीय किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह किशोर पिछले तीन दिन से भोगपुर के एक मेडिकल स्टोर में इलाज के लिए भर्ती था। इस मेडिकल स्टोर के पास होलसेल लाइसेंस है, लेकिन यह रिटेल के रूप में भी कार्यरत है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
चर्चा है कि किशोर का उपचार दुकान के अंदर ही किया जा रहा था, लेकिन इस संबंध में किसी आधिकारिक एजेंसी ने पुष्टि नहीं की है। वीरवार दोपहर किशोर की तबीयत बिगड़ने पर उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने शव को अपने साथ ले गए।  
 
यह भी कहा जा रहा है कि मृत किशोर गुज्जर मुस्लिम बिरादरी से संबंधित था, लेकिन परिजनों ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी और न ही किसी सरकारी विभाग या पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। सूत्रों के अनुसार, घटना के बाद मेडिकल स्टोर संचालक मौके से फरार हो गया।  
 
परिजनों ने अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वे कानूनी कार्रवाई से बचना चाहते हैं। थाना प्रभारी रजेश कुमार अरोड़ा ने बताया कि थाने में ऐसी किसी घटना की शिकायत नहीं आई है।  
 
केवल यह जानकारी मिली है कि एक बीमार बच्चे की मौत हुई है। हालांकि, यह भी पता चला है कि मृतक के परिजन ने आनलाइन शिकायत कर मेडिकल स्टोर संचालक को जिम्मेदार ठहराया है। |