लाडो लक्ष्मी योजना के तहत हरियाणा दिवस पर डाले जाएंगे पैसे।
जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़। पूर्व मंत्री एवं विधायक मूलचंद शर्मा ने दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना काे लेकर कहा है कि पात्र लाभार्थी वंचित न रह जाएं। लाभार्थियों के लिए पार्षदों के कार्यालयों में विशेष पंजीकरण शिविर लगाए जा रहे हैं। सभी पात्र लाभार्थी पार्षदों के कार्यालयों में जाकर पंजीकरण करा लें। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
उन्होंने बताया कि पंजीकरण की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद उनके खाते में हरियाणा दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 2100 जमा कराएंगे। यदि महिलाओं को पंजीकरण कराने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत आती है तो वह बल्लभगढ़ नगर निगम कार्यालय में निगम संयुक्त आयुक्त करण सिंह भगोरिया से भी मिलकर पंजीकरण करा सकते हैं। |