जासं, सहजनवा। एक गांव की युवती दीपावली के दिन अपने प्रेम प्रसंग को लेकर चर्चा का केंद्र बन गई। इंस्टाग्राम पर बिहार निवासी युवक से प्रेम करने वाली युवती उससे मिलने की जिद पर अड़ गई। स्वजन के काफी समझाने पर भी नहीं मानी तो परिजन उसे सहजनवा थाने लेकर पहुंचे, जहां पुलिस ने घंटों समझा-बुझाकर शांत कराया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
युवती इंटरनेट मीडिया के इंस्टाग्राम पर सक्रिय रहती है। इसी दौरान उसकी दोस्ती बिहार के एक युवक से हुई, जो धीरे-धीरे प्रेम में बदल गई। पिछले एक सप्ताह से वह अपने प्रेमी से मिलने की जिद कर रही थी। सोमवार को वह हर हाल में प्रेमी से मिलने के लिए घर से भागने को तैयार हो गई।  
 
स्वजन जब उसे नहीं समझा पाए तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को थाने बुलाया। वहां पुलिस और स्वजन दोनों ने काफी प्रयास से उसे शांत कराया। हालांकि युवती बार-बार प्रेमी से मिलने की जिद दोहराती रही। |