स्टेशन पर लोगों की भीड़। (फोटो जागरण)
संवाद सहयोगी, कोडरमा। दुर्गा पूजा को लेकर प्रवासियों की घर वापसी शुरू हो गई है और इसके चलते कोडरमा स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है।
दिल्ली, मुंबई समेत विभिन्न महानगरों से आने वाली ट्रेनों में सीटों के लिए मारामारी है। प्रतीक्षा सूची लगातार लंबी होती जा रही है, और कई ट्रेनों में अब \“नो रूम\“ की स्थिति बन गई है।
कोडरमा स्टेशन झारखंड के गिरिडीह, हजारीबाग, रामगढ़ समेत बिहार के नवादा और रजौली जैसे जिलों का प्रमुख स्टेशन है, ऐसे में त्योहारों पर यहां भारी संख्या में प्रवासी यात्री पहुंच रहे हैं।
जिन यात्रियों ने पहले से रिजर्वेशन करा रखा था, उन्हें यात्रा में कोई खास परेशानी नहीं हो रही, लेकिन अचानक घर लौटने का निर्णय लेने वालों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
विशेषकर दिल्ली और मुंबई से कोडरमा आने वाली ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट की संख्या 50 से पार जा रही है। पुरुषोत्तम, पूर्वा, नेताजी एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनों में अब सीट की कोई गुंजाइश नहीं है। वहीं, रांची राजधानी और तेजस एक्सप्रेस में भी वेटिंग लिस्ट काफी लंबी बनी हुई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
IND vs SL, India vs Sri Lanka, India Sri Lanka, Dubai International Cricket Stadium, Dubai, Asia Cup 2025, Asia Cup, Asia Cup T20, India Playing 11, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, भारत बनाम श्रीलंका, दुबई, Abhishek Sharma, Shubman Gill, Suryakumar Yadav, Tilak Varma, Sanju Samson, Hardik Pandya, Axar Patel, Kuldeep Yadav, Varun Chakaravarthy
स्पेशल ट्रेनों में भी नहीं मिल रहा टिकट
त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने दिल्ली से कोडरमा के लिए तीन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है। इनमें 03312 चंडीगढ़-धनबाद गरीब रथ स्पेशल, 04452 नई दिल्ली-हावड़ा पूजा स्पेशल और 04456 नई दिल्ली-धनबाद पूजा स्पेशल
शामिल है। इन ट्रेनों में भी सामान्य रिजर्वेशन टिकट वेटिंग में हैं। केवल तत्काल श्रेणी में सीमित संख्या में टिकट उपलब्ध हो पा रहे हैं। दूसरी ओर, मुंबई से कोडरमा के लिए भी हावड़ा-मुंबई मेल, एलटीटी-गया एक्सप्रेस और एलटीटी-रांची एक्सप्रेस में यात्रियों की भीड़ अत्यधिक है, जबकि अन्य किसी स्पेशल ट्रेन का परिचालन अब तक नहीं किया गया है।
बसों में भी बढ़ी भीड़, किराए में इजाफा
ट्रेनों में सीटें नहीं मिलने का सीधा फायदा बस संचालकों को मिल रहा है। बड़ी संख्या में यात्री कोडरमा स्टेशन पर उतर कर हजारीबाग, गिरिडीह, रांची, नवादा, रजौली जैसे जिलों के लिए बसों का सहारा ले रहे हैं।
पिछले एक सप्ताह से इन रूटों पर चलने वाली सभी बसें पूरी तरह भरी हुई चल रही हैं। यात्रियों का कहना है कि एक ओर उन्हें ट्रेनों में जगह नहीं मिल रही, वहीं दूसरी ओर बसों में किराया अधिक लिया जा रहा है, बावजूद इसके मजबूरी में बसों से यात्रा करनी पड़ रही है।
छठ तक राहत की उम्मीद नहीं
दुर्गा पूजा से लेकर छठ पर्व तक महानगरों से आने-जाने वाली अधिकांश ट्रेनों में कंफर्म टिकट की संभावना बेहद कम है।
तत्काल कोटा में भी टिकट मिलना आसान नहीं है। यात्रियों का कहना है कि रेलवे को और अधिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन करना चाहिए, ताकि त्योहारों में प्रवासी घर लौट सकें। |