जागरण संवाददाता, मथुरा। पराली जलाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पूरा प्रशासनिक अमला लगा हुआ है। पराली जलाए जाने की सूचना पर एसडीएम सदर ने चार किसानों पर जुर्माना लगाया। किसानों को पराली न जलाने के प्रति जागरूक भी किया गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
एसडीएम सदर अभिनव जे जैन व तहसीलदार सदर जितेंद्र सिंह ने मथुरा के गांव तोष, जिखनगांव, जचौंदा आदि गांवों में किसानों को पराली जलाने से होने वाले वायु प्रदूषण के संबंध में जानकारी दी गई। गांवों में मुनादी कराकर पराली न जलाने की अपील की गई।
गांव राल, ओल, धाना जीवना, थिरावली व सरूरपुर में किसानों द्वारा पराली जलाए जाने की सूचना मिलने पर आग बुझवाकर अवशेष को गोशाला में भिजवाया गया। चार किसानों पर जुर्माना लगाया गया। धाना शमसाबाद, धर्मपुरा व अन्य गांवों में मुनादी करा व पर्चा लगाकर किसानों से पराली जलाने के बजाय अवशेषों को प्रशासन के खर्चे से गोशालाओं में भिजवाने की अपील की गई। |