ICSI CS December Registration 2025: यहां देखें पूरी जानकारी।   
 
  
 
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: आईसीएसआई सीएस दिसंबर सेशन परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) की ओर से सीएस दिसंबर सेशन में आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो को एक्टिव कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक सीएस परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे लेट फीस के साथ 25 अक्टूबर, 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
इस दिन तक फॉर्म में सुधार करने का मौका  
 
जो उम्मीदवार सीएस परीक्षा में शामिल होने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं, वे 26 अक्टूबर से 21 नवंबर, 2025 शाम 4 बजे तक परीक्षा केंद्र, वैकल्पिक विषय और मॉड्यूल में सुधार कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवारों को बाद में फॉर्म में संशोधन करने का मौका नहीं दिया जाएगा। इसलिए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे तय समय से पहले अपने फॉर्म में सुधार अवश्य कर लें।  
इन स्टेप्स से कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन  
 
आईसीएसआई की ओर से सीएस दिसंबर सेशन की परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार यहां बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स की मदद से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।  
  
 - सीएस दिसंबर सेशन की परीक्षा में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर विजिट करें। 
 
  - इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर सीएस दिसंबर सेशन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। 
 
  - लिकं पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन के लिए मांगी गई जानकारी को दर्ज करें। 
 
  - रजिस्ट्रेशन करने के बाद एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें।  
 
  - अंत में भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।  
 
      
 
यह भी पढ़ें: BPSC 71st CCE Result 2025: जल्द ही जारी होगा प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड |