श्री बांके बिहारी मंदिर में की गई गोवर्धन पूजा। जागरण  
 
  
 
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। जिले में गोवर्धन पूजा के पावन अवसर पर धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं की ओर से भक्ति कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई है। विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है, वहीं कई स्थानों पर शाम को भव्य पूजन और भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
शहर के पांच नंबर स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में बुधवार सुबह गोवर्धन पूजा का विधिवत शुभारंभ किया गया। मंदिर के अध्यक्ष महंत ललित गिरि गोस्वामी की उपस्थिति में भगवान की पूजा अर्चना की गई और इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच अन्नकूट का प्रसाद वितरित किया गया। मंदिर परिसर में भक्तों ने श्रद्धा के साथ पूजा की और भजन-कीर्तन में भाग लिया।  
 
वहीं, वैष्णो देवी मंदिर के अध्यक्ष जगदीश भाटिया ने बताया कि उनके मंदिर में शाम छह बजे गोवर्धन पूजा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान भी भजन-कीर्तन और अन्नकूट के प्रसाद का वितरण किया जाएगा। मंदिरों में गोवर्धन पूजा को लेकर विशेष सजावट की गई है और भक्तों में इस पर्व को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। |