AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी कांग्रेस उम्मीदवार नवीन यादव का समर्थन करेगी, जो जुबली हिल्स विधानसभा उपचुनाव में मुकाबला लड़ रहे हैं। जुबली हिल्स उपचुनाव 11 नवंबर को होगा, जिसमें तीन तरफा मुकाबला देखने को मिलेगा- कांग्रेस के नवीन यादव, BRS की मगंती सुनीता, BJP के लंकाला दीपक रेड्डी। ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी कांग्रेस को इसलिए समर्थन दे रही है, क्योंकि इस उपचुनाव का नतीजा राज्य की सरकार पर कोई असर नहीं डालेगा।
उन्होंने कहा, “हम जुबली हिल्स के मतदाताओं से अपील करते हैं कि इस चुनाव से सरकार नहीं बदलेगी। पिछले दस सालों से बीआरएस को समर्थन देने वाले करीब चार लाख वोटर अब नवीन यादव को वोट दें। वो युवा हैं और क्षेत्र के विकास के लिए काम कर सकते हैं।”
यह उपचुनाव BRS विधायक मगंती गोपीनाथ की जून 2025 में हार्ट अटैक से मौत के बाद कराया जा रहा है।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-assembly-elections-2025-mahagathbandhan-rjd-and-congress-set-to-clash-in-11-seats-article-2230481.html]Bihar Election: इन 11 सीटों पर आपस में ही भिड़ रहा है महागठबंधन, 243 सीटों पर उतारे दिए 254 कैंडिडेट्स अपडेटेड Oct 21, 2025 पर 6:58 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-election-2025-prashant-kishor-says-3-jan-suraaj-party-candidates-forced-to-withdraw-nomination-accused-bjp-and-amit-shah-article-2230434.html]Bihar Chunav 2025: प्रशांत किशोर को बड़ा झटका! जन सुराज के इन 3 उम्मीदवारों ने छोड़ा मैदान, RJD या BJP किसे होगा फायदा? अपडेटेड Oct 21, 2025 पर 6:07 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-assembly-elections-2025-cm-nitish-kumar-garlanded-female-candidate-in-muzaffarpur-rally-article-2230448.html]Bihar Chunav: रोकने पर भी नीतीश कुमार ने महिला उम्मीदवार को पहना दी माला, तेजस्वी ने कही ये बड़ी बात अपडेटेड Oct 21, 2025 पर 5:51 PM
बिहार में AIMIM की मुश्किलें
तेलंगाना में कांग्रेस को समर्थन देने के बावजूद ओवैसी की पार्टी बिहार में महागठबंधन (INDIA गठबंधन) के साथ समझौता नहीं कर पाई है।
AIMIM ने घोषणा की है कि वह बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से 25 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। पार्टी पर कांग्रेस समेत कई दल निशाना साध रहे हैं।
कांग्रेस नेता उदित राज ने AIMIM पर हमला करते हुए कहा, “कुछ मुसलमान नेता बीजेपी की मदद कर रहे हैं ताकि उनके निजी फायदे बने रहें। क्या AIMIM बिहार में सरकार बना रही है? नहीं, वो केवल ऐसी सीटों पर लड़ रही है ताकि बीजेपी को फायदा हो।”
ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव को चिट्ठी लिखी थी, जिसमें INDIA गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी, लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला।
AIMIM ने जिन 25 उम्मीदवारों की घोषणा की है, उनमें अधिकतर सीमांचल क्षेत्र से हैं — यह बिहार का बाढ़ग्रस्त इलाका है, जहां मुस्लिम आबादी अधिक है। पिछले चुनाव (2020) में AIMIM ने 19 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 5 सीटों पर जीत दर्ज की थी।
Bihar Chunav: तारापुर में मुकेश सहनी को झटका, सिंबल नहीं मिलने पर भाजपा के हो गए VIP के बिंद |