शेखपुरा में RJD को बड़ा झटका, पूर्व जिलाध्यक्ष समर्थकों संग JDU में शामिल
जागरण संवाददाता, शेखपुरा। चुनावी समर के बीच जिले में सियासी पारा हाई है। राजनीतिक उलट-पलट में सोमवार को राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय कुमार यादव अपने समर्थकों के साथ जदयू में शामिल हो गए।
सदर प्रखंड के बिहटा गांव निवासी विजय कुमार यादव के राजद छोड़ने से जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों शेखपुरा तथा बरबीघा में महागठबंधन के चुनावी गणित पर असर पड़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
विजय कुमार यादव को पूर्व मंत्री राजबल्लभ यादव का निकट सहयोगी माना जाता है। विजय कुमार के साथ बच्चु यादव तथा उनके दो दर्जन से अधिक प्रमुख लोग सोमवार को पटना में मंत्री अशोक चौधरी के समक्ष जदयू में शामिल हुए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
विजय कुमार यादव ने जागरण को बताया हमने काफी चिंतन करने के बाद यह कदम उठाया है। उन्होंने कहा, आज का राजद लालू जी का राजद नहीं है। तेजस्वी यादव जिस तरह से पार्टी को चला रहे हैं, उसमें काम करने वालों की कोई पूछ इस पार्टी में नहीं है।
विजय यादव ने जिला की दोनों सीटों पर एनडीए (जदयू) प्रत्याशियों के लिए काम करने की बात कहते हुए दावा किया इस बार आपार बहुमत से बिहार में फिर एनडीए की सरकार बनेगी।
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: किसने-किसको टिकट बेची? आंख से छलका सीटिंग MLA का आंसू, जुबान ने उगला राज
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: लालू-तेजस्वी को एक और झटका, राजद के पूर्व प्रत्याशी हुए बागी; निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव |