हथियार के साथ गिरफ्तार युवक व जानकारी देते एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह। फोटो जागरण
जागरण संवाददाता, नरकटियागंज (पश्चिम चंपारण)। विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में विधि-व्यवस्था सुदृढ़ करने, अपराध नियंत्रण, मादक पदार्थ एवं अवैध हथियार बरामदगी के लिए पुलिस अधीक्षक बेतिया के निर्देश पर लगातार सघन वाहन जांच व छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस क्रम में साठी पुलिस ने हथियार के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि 19 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली कि साठी नवमी चौक पर एक व्यक्ति आपराधिक वारदात की नीयत से अवैध हथियार के साथ मौजूद है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नवमी चौक से हिमांशु कुमार सिंह को एक लोडेड देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया। फिर हिमांशु की निशानदेही पर पुलिस ने साठी थाने के बाबू टोला लछनौता गांव एवं चनपटिया थाने के खरदेऊ महना गांव में छापेमारी की।
इस दौरान पुलिस ने एक लोडेड पिस्टल, छह जिंदा गोली, छह खोखा, दो मैगजीन और एक चाकू बरामद किया। मौके से चनपटिया थाने के खरदेउ महना निवासी आयुष पांडेय को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक अन्य रानू सिंह फरार हो गया। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के पास से दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।
एसडीपीओ ने बताया कि दोनों का आपराधिक इतिहास रहा है। मामले में साठी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। चुनाव को देखते हुए पुलिस हर थाना क्षेत्र में सक्रिय है और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें- Bihar Election 2025: दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त, शेरघाटी सीट पर 22 तो बाराचट्टी पर 13 प्रत्याशी
यह भी पढ़ें- Bihar Election 2025 Live Update: उपेंद्र कुशवाहा लालू राज को याद कर राजद पर बोला हमला, कही ये बात |
|