हॉरर कॉमेडी मूवी थामा का फर्स्ट रिव्यू। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम  
 
  
 
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। स्त्री, मुंज्या और भेड़िया जैसी फिल्में देने वाली मैडॉक फिल्म्स अब नई हॉरर कॉमेडी थामा (Thamma) लेकर आ रही है। दिनेश विजन की पिछली हॉरर कॉमेडीज को तो अच्छी कामयाबी हासिल हुई। अब थामा को लेकर भी फिल्मी गलियारों में खूब बज बना हुआ है।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
थामा की रिलीज को अभी एक दिन बचा है। फिल्म कल यानी 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अगर आप यह फिल्म देखने की सोच रहे हैं तो आपको यह जरूर जान लेना चाहिए कि यह मूवी कैसी है।  
कैसी है थामा मूवी?  
 
दरअसल, थामा का फर्स्ट रिव्यू सामने आ गया है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श समेत कई लोगों ने हॉरर कॉमेडी का रिव्यू शेयर किया है। तरण आदर्श ने तो इसे फुल एंटरटेनिंग बताया है और चार रेटिंग दे डाली है। एक्स हैंडल पर क्रिटिक ने लिखा, “मैडॉक फिल्म्स एक और विजेता लेकर आई है। ह्यूमर, सुपरनैचुरल और रोमांस का एक बेहतरीन मिश्रण। कहानी एक बिल्कुल अनजान रास्ते पर ले जाती है। यह अनएक्सपेक्टेड है।“  
 
यह भी पढ़ें- Thamma Box Office Collection: दीवाली पर हॉरर मूवी \“थामा\“ का धमाका पक्का, एडवांस कलेक्शन उड़ा देगा आपके होश  
 
    
  
#OneWordReview...#Thamma: TERRIFIC. 
Rating: ⭐⭐⭐⭐️#MaddockFilms delivers yet another winner… A delicious cocktail of humour, supernatural, and romance... Takes a completely uncharted path as far as the plot goes… EXPECT THE UNEXPECTED! #ThammaReview 
 
Director… pic.twitter.com/hkMow8xkXt — taran adarsh (@taran_adarsh) October 19, 2025   
 
तरण आदर्श ने फिल्म के डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार और कलाकारों आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल की परफॉर्मेंस को भी सराहा है।  
थामा का म्यूजिक-बीजीएम भी अव्वल  
 
एक यूट्यूबर रवि चौधरी ने भी फिल्म को लेकर अपना रिव्यू शेयर किया है। उन्होंने फिल्म को पांच में से साढ़े चार रेटिंग दे दी है और फिल्म को टोटल एंटरटेनर बताया है। फिल्म ह्यूमर, हॉरर, इमोशनल और देसी लोककथा से भरपूर है। आयुष्मान खुराना ने करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस दी है। रश्मिका ने भी अपने किरदार में शाइन किया है और नवाज व परेश की अभिनय की भी तारीफ हो रही है। फिल्म के बीजीएम और म्यूजिक की भी सराहना हो रही है।   
  
Just Watched #Thamma 
⭐️⭐️⭐️⭐️½ (4.5/5) 
A total entertainer! A blend of humour, horror, emotion, and desi folklore that keeps you hooked till the last frame.#AyushmannKhurrana delivers a career-best act — balancing fear & comedy like a pro. 
 #RashmikaMandanna shines bright in a… pic.twitter.com/wwJt64B9nN — Ravi Chaudhary (@BURN4DESIRE1) October 20, 2025   
 
थामा के फर्स्ट रिव्यू से दर्शकों के बीच उत्साह और बढ़ गया है। यह फिल्म एडवांस बुकिंग में वैसे ही छप्परफाड़ कमाई कर रही है। अब देखते हैं कि दर्शकों इसे कितना पसंद करते हैं।  
 
यह भी पढ़ें- Video: सगाई के बाद ब्वॉयफ्रेंड के साथ पहली बार नजर आईं Huma Qureshi, Thamma की स्क्रीनिंग पर स्पॉट हुआ कपल |