बर्थडे पार्टी के दौरान अनियंत्रित वाहन ने मारी टक्कर (फाइल)  
 
  
 
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के मैरीलैंड में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक आउटडोर बर्थडे पार्टी के दौरान एक ड्राइवर ने पार्टी में घुसकर लोगों को टक्कर मार दी। इस घटना में 9 बच्चे और दो वयस्क घायल हुए हैं। घटना मैरीलेंड के ब्लेडेंसबर्ग में घटी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
एपी की रिपोर्ट के अनुसार, ब्लेडेंसबर्ग पुलिस विभाग और प्रिंस जॉर्ज काउंटी फायर एंड ईएमएस विभाग के बयानों के अनुसार, एक लड़की और एक छोटे बच्चे को गंभीर चोटें आई हैं। 2 से 9 साल के सात अन्य बच्चों और दो वयस्कों को गंभीर लेकिन जानलेवा चोटें नहीं आई हैं।  
हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर फरार  
 
बताया जा रहा है कि ड्राइवर गाड़ी से उतरकर भाग गया, और अधिकारी अभी तक उसका पता नहीं लगा पाए हैं। जांचकर्ताओं को अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि रात लगभग 10:15 बजे मैरीलैंड हाईवे 450 से गाड़ी किस वजह से पलट गई।  
 
(समाचार एजेंसी एपी के इनपुट के साथ)  
 
इसे भी पढ़ें: फ्रांस के म्यूजियम से 4 मिनट में नेपोलियन के 9 कीमती गहने चोरी, आखिर नदी से कैसे बनाया अंदर आने का रास्ता? |