Nitish Kumar Reddy को रोहित ने दी ODI Debut Cap  
 
  
 
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND vs AUS 1st ODI Nitish Kumar Reddy Debut:  भारत के ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच से अपना अंतररष्ट्रीय वनडे करियर शुरू करने का मौका मिला। मैच से पहले, नीतीश को अपनी वनडे डेब्यू कैप भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा से मिली, जो 7 महीने बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
नीतीश का वनडे डेब्यू हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के कारण हुआ है। हार्दिक पांड्या एशिया कप के दौरान क्वाड्रीसेप इंजरी का शिकार हो गए थे, जिसके चलते वह इस सीरीज से बाहर हो गए हैं।  
Nitish Kumar Reddy को रोहित ने दी ODI Debut Cap  
 
22 साल के नीतीश ने अब तक भारत के लिए 9 टेस्ट और 4 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। दिलचस्प बात यह है कि उनका टेस्ट डेब्यू भी ऑप्टस स्टेडियम में हुआ था, जहां उन्होंने पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए पहली पारी में 41 रन और दूसरी पारी में 38 रन की नाबाद पारी खेली थी। भारत ने वह मैच 295 रन से जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का पहला मैच जीता था। इसी तरह आज यानी 19 अक्टूबर को भी नीतीश कुमार रेड्डी को वनडे डेब्यू कैप पर्थ के इस स्टेडिम में मिली। पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें डेब्यू कैप दी।  
 
इस मैच में भारत की टीम भी अपनी सीरीज की शुरुआत जीत से करना चाहेगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया इस समय अपनी घरेलू वनडे रिकॉर्ड को सुधारने की कोशिश कर रहा है, क्योंकि उन्हें हाल ही में तीन वनडे हार का सामना करना पड़ा है।  
IND vs AUS: जीत के साथ वनडे सीरीज की शुरुआत करना चाहेगी टीम इंडिया  
 
सभी की नजरें विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी पर होंगी, क्योंकि यह दोनों सितारे भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के बाद पहली बार वनडे खेल रहे हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम में कई प्रमुख खिलाड़ी चोटों के कारण नहीं खेलेंगे, जिनमें नियमित वनडे कप्तान पैट कमिंस, कैमरन ग्रीन, जोश इंग्लिस और एडम जम्पा शामिल हैं।   
  
Here\“s a look at #TeamIndia\“s Playing XI for the 1️⃣st ODI  
 
Nitish Kumar Reddy makes his ODI debut.  
 
Updates ▶ https://t.co/O1RsjJTHhM#AUSvIND pic.twitter.com/dWPlzUHqmu— BCCI (@BCCI) October 19, 2025   
 
IND vs AUS 1st ODI: भारत-ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11  
 
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयसअय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतिश कुमार रेड्डू, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह  
 
ऑस्ट्रेलिया : ट्रैविसहेड, मिशेलमार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मैटरेनशॉ, कूपर कोनोली, मिशेल ओवेन, मिशेल स्टार्क, नाथनएलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेजलवुड |