जागरण संवाददाता, कानपुर। गोविंदनगर में झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी देकर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने दो महिलाओं और एक कथित पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।  
 
पनकी थानाक्षेत्र के रतनपुर विस्तार योजना निवासी गोविंद दिवाकर के मुताबिक, डेढ़ साल पूर्व उनकी मुलाकात झांसी के पंचवटी नालंदा कालोनी निवासी पूजा चतुर्वेदी से हुई थी, जिसने खुद को अविवाहिता बताया तो उनका मिलना-जुलना बढ़ाया गया। अप्रैल 2025 में उन्हें पूजा के तलाकशुदा होने की जानकारी हुई तो दूरियां बनाना शुरू कर दिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
घर पर पहुंचकर मां-बहन से की गाली-गलौज  
 
इस पर वह झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर पांच लाख रुपये की मांग करने लगी। आरोपित पूजा ने दबाव बनाने के लिए 28 अगस्त को गोविंद के गुजैनी स्थित घर पर पहुंचकर मां-बहन से गाली-गलौज की। आइजीआरएस पर उसके स्वजन ने शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। फिर आरोपित ने साथी कथित पत्रकार बाबा और वंदना सचान के साथ मिलकर 29 सितंबर को घर पहुंचकर मां-बहन से मारपीट की।  
 
साथ ही एक लाख रुपये की मांग भी की। स्वजन ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। छह अक्टूबर की देर रात आरोपित ने परिचित राज सिंह थापा को वाट्सएप पर मैसेज किया। इसमें पेट्रोल लेकर पुलिस कमिश्नर कार्यालय जाने की धमकी देकर उससे पांच रुपये की मांग की। गोविंदनगर थाना प्रभारी रिकेश सिंह ने बताया कि आरोपों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। |