cy520520                                        • 2025-10-18 01:07:42                                                                                        •                views 631                    
                                                                    
  
                                
 
  
 
    
 
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 11वीं की शारीरिक शिक्षा की परीक्षा रद, नई डेट की निर्धारित।  
 
  
 
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी के सरकारी स्कूलों में छमाही परीक्षा चल रही है। इस बीच शिक्षा निदेशालय ने 11वीं का 18 अक्टूबर का शारीरिक शिक्षा की परीक्षा परिवहन एवं अन्य कारणों से रद कर दी है।  
 
अब ये परीक्षा 31 अक्टूबर को आयोजित होगी। बाकी परीक्षाएं तय कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएंगी। प्रधानाचार्यों ने कहा कि विद्यार्थियों को इस संबंध में सूचित कर दिया गया है। उन्हें परीक्षा की नई तारीख भी बता दी गई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
यह भी पढ़ें- दिल्ली में पार्किंग के बदले अब नहीं ले सकेंगे मनमाना शुल्क, QR कोड से होगी एंट्री और MCD App से भुगतान |   
                
                                                    
                                                                
        
 
    
                                     
 
 
 |