एक लाइट प्वॉइंट क्रॉस करने में ही काफी समय लगा।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। ट्राईसिटी की सड़कों पर शुक्रवार शाम लंबा जाम लगा। एक लाइट प्वॉइंट क्रॉस करने में करीब 15 मिनट इंतजार करना पड़ा। ट्रैफिक पुलिस कर्मी व्यवस्था बनाए रखने में जुटे रहे, लेकिन सारे इंतजाम धरे के धरे रह गए। अगले दो दिन भी लोगों को इसी तरह की परेशानी झेलनी पड़ सकती है। ऐसे में घर से निकलने का शेड्यूल ऐसा बनाएं कि जाम में फंसना न पड़े। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
फेस्टिवल सीजन के चलते बाजारों में रौनक है। लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। यही वजह से कि लोग खरीदारी करने घरों से बाहर निकले और सड़कों पर वाहनों की संख्या बढ़ गई। शाम पांच बजे सरकारी कार्यालयों की भी छुट्टी होने पर ट्रैफिक बढ़ गया। ऐसे में शहर की सड़कों पर वाहनों की कतार लग गई। लोग जाम में फंसे रहे। एक लाइट प्वॉइंट क्रॉस करने में ही काफी समय लगा।
इन लाइट प्वॉइंट पर ज्यादा दिक्कत
-मध्य मार्ग में मटका चौक से सेक्टर 26 ट्रांसपोर्ट चौक
-ट्रिब्यून चौक से हैलोमाजरा लाइट तक
-कलाग्राम से हाउसिंग बोर्ड लाइट पॉइंट तक
-मोहाली में एयरोसिटी वाली रोड
-एयरपोर्ट रोड पर
-हल्लोमाजरा लाइट से जीरकपुर तक |