Tejas MK 1 News: तेजस एमके 1 ने अपनी पहली उड़ान भर ली है। 17 अक्टूबर 2025 को हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के नासिक प्रोडक्शन यूनिट से तेजस एमके 1 ने जब उड़ान भरी तो हर कोई बस देखता ही रह गया। वायुसेना में तेजस मार्क 1 ए के शामिल होने की की तारीख का अभी ऐलान नहीं हुआ है लेकिन एचएएल का कहना है अब बहुत जल्द ही इसे वायुसेना में शामिल कर लिया जाएगा। वहीं भारत में बने इस लड़ाकू विमान को लेकर कई देशों ने दिलचस्पी दिखानी शुरू कर दी है।  
 
  
 
  
 
काफी खास है  तेजस एमके 1   
 
  
 
  
 
एचएएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक डॉ. डी.के. सुनील ने कहा, “आज हमारे पास एक बेहद उन्नत और सक्षम विमान है। इसमें आधुनिक रडार, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम और अत्याधुनिक एवियोनिक्स लगे हैं। यह पूरी तरह आधुनिक तकनीक से बना विमान है, जिसका रखरखाव और अपग्रेड हम खुद कर सकते हैं। इसमें हम नए हथियार और फीचर्स भी जोड़ सकते हैं, क्योंकि इसका सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दोनों हमारे नियंत्रण में हैं। यह विमान तकनीक के मामले में दुनिया के किसी भी देश के विमान के बराबर है।”  
 
  
 
  
 
  
 
  
 
  
संबंधित खबरें [/url]  
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/president-of-mongolia-visits-swaminarayan-akshardham-in-new-delhi-strengthening-india-mongolia-cultural-ties-article-2226530.html]राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना ने अक्षरधाम मंदिर में किए दर्शन, भारत-मंगोलिया आध्यात्मिक संबंधों को मिली नई मजबूती अपडेटेड Oct 17, 2025 पर 3:36 PM [/url]  
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/ravindra-jadeja-wife-rivaba-jadeja-bjp-gujarat-government-minister-know-her-journey-article-2226490.html]Rivaba Jadeja: UPSC की तैयारी और रविंद्र जडेजा से मुलाकात...3 साल की राजनीति में ही बन गईं मंत्री, कहानी रिवाबा जडेजा की अपडेटेड Oct 17, 2025 पर 2:54 PM [/url]  
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-elections-2025-if-the-nda-wins-a-majority-wo-not-nitish-kumar-become-cm-amit-shah-statement-sparks-a-political-row-article-2226424.html]Bihar Chunav 2025: NDA को बहुमत मिला तो नीतीश नहीं बनेंगे CM? अमित शाह के बयान से मचा सियासी तूफान! अपडेटेड Oct 17, 2025 पर 2:26 PM  
 
  
 
  
 
डॉ. डी.के. सुनील ने आगे बताया कि, तेजस एलसीए मार्क 1ए और मिग-21 बाइसन के बीच तकनीकी रूप से बड़ा अंतर है। उन्होंने कहा, “तेजस तकनीक के मामले में एक बड़ी छलांग है। इसमें आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक्स, एवियोनिक्स, एजर रडार, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम और उन्नत मिसाइलें लगी हैं। यह साढ़े चार पीढ़ी का अत्याधुनिक विमान है।” उन्होंने आगे कहा, “मिग-21 बाइसन अपने समय का बेहतरीन विमान था और हमने उसे अपग्रेड भी किया था, लेकिन तेजस उससे बिल्कुल अलग और कहीं ज्यादा आधुनिक है। दोनों की तुलना करना सही नहीं होगा, क्योंकि तेजस नई पीढ़ी का और अधिक सक्षम विमान है।”  
 
  
 
  
 
दुनिया के कई देशों ने दिखाई  दिलचस्पी  
 
  
 
  
 
वहीं एचएएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक डॉ. डी.के. सुनील से पूछा गया कि क्या किसी मित्र देश ने एलसीए मार्क 1ए खरीदने में रुचि दिखाई है, तो उन्होंने कहा, “हां, कई देशों ने दिलचस्पी दिखाई है। फिलहाल बातचीत शुरुआती चरण में है, लेकिन जिस तरह की रुचि मिल रही है, वह काफी उत्साहजनक है। उन्हें लगता है कि यह एक बेहद सक्षम विमान है। हम उन्हें इसकी खूबियों और इसमें जो नई क्षमताएँ जोड़ी जा सकती हैं, उसके बारे में जानकारी दे रहे हैं। आने वाले समय में हमें अच्छी संभावनाएँ दिख रही हैं। अभी हम देशों से बातचीत कर रहे हैं और उन्हें विमान की ताकत और तकनीक के बारे में बता रहे हैं।” |