संवाद सूत्र, नयागांव (सारण)। विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र महोत्सव, सोनपुर मेला की पारंपरिक तिथि को लेकर धार्मिक न्यास और प्रशासन के बीच मतभेद उत्पन्न हो गया है।   
 
धनुष कुटीर आश्रम के महंत भगवान राम उर्फ बालक बाबा ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर अनुरोध किया है कि मेले का शुभारंभ पूर्व निर्धारित तिथि एक नवंबर को ही किया जाए।   
जिला प्रशासन को पत्र  
 
धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष प्रो. रणवीर नंदन ने जिला प्रशासन को पत्र भेजकर कहा कि हरिहर क्षेत्र महोत्सव केवल पर्यटन का केंद्र नहीं, बल्कि करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक है।   
 
परंपरा के अनुसार, हर वर्ष कार्तिक मास में मेले का शुभारंभ होता है। इस वर्ष बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी के चलते मेले की संभावित तिथि नौ नवंबर तय की जा रही है।   
 
बाबा ने प्रशासन से अपील की है कि चुनावी तैयारियों के बीच वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें |