तीसा में कैंपस साक्षात्कार में 24 युवाओं को मिली नौकरी  
 
  
 
संवाद सहयोगी, चंबा। रोजगार उप कार्यालय तीसा में वीरवार को कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया। इसमें 30 युवाओं ने भाग लिया। कंपनी के प्रतिनिधियों ने 24 युवाओं का चयन किया है। चयनित युवाओं को एक माह के प्रशिक्षण के बाद नियुक्ति दी जाएगी। कंपनी की ओर से इन्हें 19,500 से 24 हजार रुपये तक वेतन और अन्य लाभ दिए जाएंगे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि सिक्योरिटी और इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड हमीरपुर की ओर से सुरक्षाकर्मी के 90 पद भरने के लिए चंबा जिला में साक्षात्कार लिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 17 अक्टूबर को पंचायत घर भरमौर में कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। इसमें पुरुष अभ्यर्थी ही भाग ले सकते हैं।  
 
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं निर्धारित की है। अभ्यर्थी की आयु 19 से 40 के बीच, ऊंचाई 165 सेंटीमीटर से अधिक और भार 55 से 95 किलो के बीच होना चाहिए। इच्छुक अभ्यर्थी शैक्षणिक मूल प्रमाणपत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाणपत्र, आधार कार्ड व बायोडाटा के साथ दिन में 11 बजे साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। |