जारगण संवाददाता, चंडीगढ़ : आइपीएस वाई पूरन कुमार का नौ दिन बाद बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। चंडीगढ़ सेक्टर-25 स्थित श्मशान घाट पर दोनों बेटियों ने नम आंखों से पिता को मुखाग्नि दी। वहीं, हरियाणा पुलिस की टुकड़ी ने उन्हें गार्ड आफ आनर देकर सलामी दी। इस दौरान परिजनों के अलावा वरिष्ठ अधिकारी और राजनीतिक हस्तियों ने भी उन्हें अंतिम विदाई दी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
इस बीच कांग्रेस ने कहा कि न्याय और आत्मबल के प्रतीक अधिकारी को नमन। वहीं, हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, राज्य की गृह सचिव सुमिता मिश्रा, मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह, विधायक निर्मल सिंह, अशोक अरोड़ा, पूजा मुलाना सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।  
 
इससे पहले, पोस्टमार्टम के लिए पूरन कुमार की पत्नी व हरियाणा की आइएएस अमनीत पी कुमार ने बुधवार सुबह हरियाणा सरकार और चंडीगढ़ प्रशासन को पत्र लिखकर औपचारिक सहमति दी। फिर पीजीआइ में शव का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया करीब तीन घंटे तक चली। 3 बजे पार्थिव शरीर को सेक्टर-24 स्थित उनके निवास पर लाया गया। शाम 4:30 बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया। |