पुलिस ने भगोड़ा को दबोचा, कठुआ जेल भेजा
संवाद सहयोगी,सांबा। सांबा पुलिस ने बुधवार को एक भगोड़े आरोपित को दबोच लिया। आरोपित के खिलाफ वर्ष 2019 में पुलिस थाना सांबा में मामला दर्ज है। न्यायालय सांबा की ओर से उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद पिछले छह वर्षों से लगातार गिरफ्तारी से बच रहा था और अंत में हत्थे चढ़ गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सांबा पुलिस थाना की सुपवाल पुलिस चौकी की एक पुलिस टीम ने एक भगोड़े को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। भगोड़ा शमास दीन निवासी रख बरोटियां तहसील विजयपुर जिला सांबा का रहने वाला है। भगोड़े को न्यायालय में पेश करने के बाद उमाननीय न्यायालय सांबा ने उसे जिला जेल कठुआ भेज दिया गया है। |