हरियाणा के सिरसा में डेंगू मलेरिया का कहर, फोगिंग बनी दिखावा (File Photo)  
 
  
 
जागरण संवाददाता, सिरसा। प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि राजकुमार शर्मा ने कहा कि शहर में डेंगू-मलेरिया का प्रकोप काफी फैल गया है। घर-घर लोग बीमार हो रहे हैं।  
 
सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों की भीड़ लगी हुई है। इतने विकट हालात में नप व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पूरी तरह गैर जिम्मेदार बने हुए हैं। शहर का दौरा करते हुए शर्मा ने कहा कि बाजार, गली-मोहल्लों सब जगह मच्छरों ने आतंक मचा रखा है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
इसकी रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग व नगर परिषद प्रशासन को पहले ही पुख्ता बंदोबस्त करने चाहिए थे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया गया। राजकुमार शर्मा ने कहा कि फोगिंग व सर्वे के नाम पर महज खानापूर्ति की गई है। |