CBSE Correction window: यहां देखें पूरी जानकारी।   
 
  
 
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से कक्षा दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के लिए एलओसी फॉर्म में करेक्शन करने के लिए विंडो को 13 अक्टूबर से एक्टिव कर दिया गया है। सीबीएसई की आधिकारिक अधिसूचना के तहत अभिभावकों, स्कूलों और छात्रों को एक बार फिर फॉर्म में करेक्शन करने का मौका दिया गया है। जो उम्मीदवार अपने फॉर्म में सुधार करना चाहते हैं, वे अब सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाकर फॉर्म में संशोधन कर सकते हैं। सीबीएसई की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि उम्मीदवारों को इसके बाद फॉर्म में संधोधन करने का मौका नहीं दिया जाएगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
इस दिन तक करेक्शन करने का मौका  
 
सीबीएसई की आधिकारिक अधिसूचना के तहत छात्रों को फॉर्म में करेक्शन करने के लिए 13 अक्टूबर से 27 अक्टूबर 2025 तक का समय दिया गया है। ऐसे में सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे तय समय से पहले फॉर्म में करेक्शन अवश्य कर लें, अन्यथा बाद में उम्मीदवारों को सुधार करने का मौका नहीं दिया जाएगा।   
क्या सुधार कर सकते हैं  
 
सीबीएसई की आधिकारिक अधिसूचना के तहत एलओसी जमा होने के बाद उम्मीदवार अपने फॉर्म में जन्मतिथि, नाम, माता-पिता का नाम या विषय में सुधार कर सकते हैं। ऐसे में सीबीएसई की ओर से सभी अभिभावकों और शिक्षकों को यह जिम्मेदारी दी गई है कि फॉर्म में संशोधन करते समय दर्ज की गई सभी जानकारी की जांच अच्छे से कर लें। इसके अतिरिक्त बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि फॉर्म में नाम विस्तृत फॉर्म में भरा हुआ होना चाहिए, ताकि छात्रों को भविष्य में कोई परेशानी न हो। इसके साथ ही उम्मीदवार अपने नाम के साथ सरनेम को भी शामिल करें।   
बोर्ड परीक्षा इस दिन से शुरू  
 
सीबीएसई की ओर से कक्षा दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के लिए संभावित डेट शीट जारी की जा चुकी है। कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से 07 मार्च, 2026 तक और कक्षा बारहवीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से 09 अप्रैल, 2025 तक किया जाएगा।   
 
यह भी पढ़ें: NEET PG 2025 Counselling Dates: MCC कभी भी जारी कर सकता है नीट पीजी काउंसिलिंग शेड्यूल, 4 राउंड में पूरी होगी प्रक्रिया |