तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव।
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवारों की पहली सूची (RJD Candidate First List 2025( सामने आ गई है। इस लिस्ट में 35 उम्मीदवारों के नाम सामने आए हैं। हालांकि, राजद ने आधिकारिक रूप से अभी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की है। तेजस्वी यादव राघोपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बोचहा से अमर पासवान, मीनापुर से मुन्ना यादव, नोखा से अनीता, महिषी से गौतम कृष्णा, अलौली से रामवृक्ष सदा, पारू से शंकर प्रसाद, उजियारपुर से आलोक मेहता और बैकुंठपुर से प्रेम शंकर यादव को टिकट मिला है।
वहीं, शेखपुरा से विजय सम्राट चौधरी को राजद ने मैदान में उतारा है। गड़खा से सुरेंद्र राम, इस्लामपुर से राकेश रौशन, बख्तियारपुर से अनिरुद्ध यादव, बेलागंज से विश्वनाथ यादव, फतुहा से रामानंद यादव और कांटी से इसराइल मंसूरी लालटेन चिह्न पर चुनाव लड़ेंगे।
दरभंगा से ललित यादव पर राजद ने भरोसा जताया है। वहीं, मोरवा से रणविजय साहू, मुंगेर से मुकेश यादव, शाहपुर से राहुल तिवारी, हाजीपुर से देव कुमार चौरसिया, सिमरी बख्तियारपुर से युसुफ सलाहउद्दीन और रघुनाथपुर से ओसामा साहेब को टिकट मिला है।
गायघाट से निरंजन राय को चुनावी मैदान में उतारा है। हसनपुर से माला पुष्पम, बनियापुर से चांदनी सिंह चुनावी ताल ठोकेंगी। परबत्ता से डॉ. संजीव चुनाव लड़ेंगे। हथुआ से राजेश कुशवाहा, मटिहानी से बोगो सिंह और संदेश से दीपू राणावत यादव को राजद का टिकट मिला है।
महुआ से मुकेश रौशन, मसौढ़ी से रेखा पासवान, मनेर से भाई वीरेंद्र, साहेबपुर कमाल से संतानंद सम्बुद्ध और हिलसा से शक्ति सिंह यादव को चुनावी मैदान में उतारा।
गौरतलब है कि महागठबंधन में अभी सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है। आज बुधवार को सीटों का एलान संभव है, लेकिन उससे पहले ही राजद के प्रत्याशियों की लिस्ट सामने आने से सियासी पारा हाई है।
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: दावा करते रह गए चिराग, नीतीश ने बांट दिया सिंबल; अब होगा बिहार में \“खेला\“!
यह भी पढ़ें- BJP Candidates List: 2 MLC, 10 नए चेहरे... बीजेपी के \“स्पेशल 71\“ पर मोदी-शाह ने लगाई अंतिम मुहर |