Jaisalmer fire: राजस्थान से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है। राजस्थान के जैसलमेर जिले में एक निजी बस में मंगलवार (14 अक्टूबर) को अचानक आग लगने से कम से कम 10 से 15 लोग झुलस गए। इस हादसे में कुछ लोगों के मौत की भी आशंका है। बस में आग लगते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। यात्रियों के चेहरे और हाथ-पैर झुलस गए हैं। कई लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य में पुलिस की मदद की। सभी घायलों को राजकीय जवाहर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अधिकारियों के अनुसार, बस जैसलमेर से जोधपुर जा रही थी तभी अपराह्न करीब तीन बजे थईयात गांव के पास उसके पिछले हिस्से से अचानक धुआं निकलने लगा और चालक ने बस को सड़क किनारे रोकने का प्रयास किया, लेकिन कुछ ही पलों में आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। उन्होंने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार हादसे करीब 10 से 15 यात्री झुलस गए हैं।
जैसलमेर के जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने इस घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है और संबंधित अधिकारियों को तत्काल राहत एवं मेडिकल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि घायलों को श्री जवाहर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुख व्यक्त किया है। वह मौके का दौरा भी कर सकते हैं।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/who-is-social-media-influencer-muskan-mishra-who-lost-key-samajwadi-party-post-after-meeting-mahant-raju-das-article-2222426.html]Muskan Mishra: महंत से मुलाकात की पोस्ट हुई वायरल जो बन गई मुसीबत, कौन हैं इन्फ्लुएंसर मुस्कान मिश्रा, जिन्हें समाजवादी पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता अपडेटेड Oct 14, 2025 पर 6:23 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/loan-of-rs-10-crore-will-be-available-in-delhi-without-any-guarantee-big-announcement-by-cm-rekha-gupta-before-diwali-article-2222382.html]दिल्ली में बिना किसी गारंटी के मिलेगा 10 करोड़ रुपये का लोन, दिवाली से पहले सीएम रेखा गुप्ता का बड़ा ऐलान अपडेटेड Oct 14, 2025 पर 5:59 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-election-anant-singh-files-nomination-convoy-stopped-by-a-closed-railway-gate-supporters-created-a-ruckus-article-2222366.html]Bihar Election: मोकामा में महाड्रामा! बंद फाटक ने रोका पर्चा भरने जा रहे अनंत सिंह का काफिला, समर्थकों ने ट्रेन जल्दी निकालने को किया हंगामा अपडेटेड Oct 14, 2025 पर 6:01 PM
ट्रेवल एजेंसी के मुताबिक, बस में 57 यात्री सवार थे। यह हादसा जैसलमेर से लगभग 20 किलोमीटर दूर थईयात गांव के पास दोपहर लगभग 3:30 बजे हुई। इससे व्यस्त रूट पर अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में 8-10 लोगों की जिंदा जलने से मौत होने की आशंका है। गंभीर रूप से झुलसे 14 लोगों को इलाज के लिए जोधपुर मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “जैसलमेर में बस में लगी आग की घटना अत्यंत हृदयविदारक है। इस दुखद हादसे से प्रभावित नागरिकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। संबंधित अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार एवं प्रभावितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्रीराम दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें। राज्य सरकार प्रभावित परिवारों के साथ है और उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।“
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने X पर लिखा, “जैसलमेर से जोधपुर आ रही बस में आग लगने की दुखद दुर्घटना से अत्यंत व्यथित हूं। इस हादसे में अनेक यात्रियों सहित बच्चों के प्रभावित होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। कलेक्टर एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से निरंतर संवाद में हूँ। राहत और बचाव कार्य पूरी तत्परता से जारी हैं, किसी प्रकार की कमी नहीं रखी जाएगी। ईश्वर घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।“ |