संवाद सूत्र, अल्हागंज। नगर के मुहल्ला बगिया निवासी सीमा ने पुलिस को तहरीर दी। बताया उसकी शादी पांच वर्ष पहले नगर के मुहल्ला बगिया निवासी किशन पाल राठौर से हुई थी। शादी के बाद से ही सुसराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। कार व पांच लाख रुपये मांग रहे थे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
किशन, ससुर चमन लाल, सास, चचिया ससुर धनेश्वर राठौर, ज्ञानी, देवर संजय, विनय, रिश्तेदार वीरेश राठौर आदि लोग आये दिन गाली-गलौज करने के साथ ही मारपीट भी करते थे। संतान न होने का ताना भी देते थे। आठ अक्टूबर को जब मायके वाले आये तो उनके साथ भी मारपीट की गई। पुलिस ने प्राथमिकी पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी। |