इस घटना से श्रद्धालुओं में शोक की लहर है।  
 
  
 
डिजिटल डेस्क, जागरण, कटड़ा। माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटड़ा में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया। कटड़ा के सेरली गांव के पास मंगलवार सुबह माता वैष्णो देवी मंदिर जा रहे दो श्रद्धालुओं के अलावा आटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह दुर्घटना तब हुई जब हेलीपैड से कटड़ा की ओर आ रहे एक ऑटो-रिक्शा और एक बस की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई।   
 
अधिकारी ने बताया कि टक्कर बहुत जोरदार थी। इसका नतीजा यह रहा कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए फिलहाल कटड़ा के मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।   
 
मरने वालों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने कहा कि जांच प्रक्रिया पूरी होने पर मृतकों की पहचान जाहिर की जाएगी। पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। |