विद्यालय में पार्टी के बाद शिक्षक को किया गया सस्पेंड। (प्रतीकात्मक तस्वीर)  
 
  
 
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात के सूरत में एक शिक्षक को विद्यालय परिसर में गेट टुगेदर का आयोजन करना महंगा पड़ गया। नगर प्राथमिक शिक्षा समिति ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है। समिति ने शिक्षक पर विद्यालय परिसर में मांसाहारी भोजन परोसने और कार्यक्रम आयोजित करने का आरोप लगाया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
दरअसल, मूल रूप से अंग्रेजी माध्यम का यह स्कूल पहले तेलुगु भाषा की कक्षाएं संचालित करता था, जिन्हें बाद में बंद कर दिया गया। इस बात की जानकारी नगर प्राथमिक शिक्षा समिति के अध्यक्ष राजेंद्र कपाड़िया ने दी है।  
जानिए पूरा मामला  
 
जानकारी के अनुसार, स्कूल के प्रभारी शिक्षक प्रभाकर पहले तेलुगु पढ़ाते थे। तेलुगु विषय के रूप में तेलुगु को बंद करने के बाद, उन्हें अंग्रेजी माध्यम स्कूल का प्रभारी नियुक्त किया गया।  
 
नगर प्राथमिक शिक्षा समिति के अध्यक्ष राजेंद्र कपाड़िया ने बताया कि स्कूल संख्या 342 में 9-10 साल पहले स्कूल से पास हुए पूर्व छात्रों के लिए स्कूल परिसर में एक गेट-टुगेदर का आयोजन किया था। पार्टी के दौरान, उन्होंने मेहमानों को चिकन से बने व्यंजन परोसे गया।  
शिक्षक को किया गया निलंबित  
 
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, नगर प्राथमिक शिक्षा समिति के अध्यक्ष कपाड़िया ने बताया कि उन्हें इस कार्यक्रम के बारे में सोशल मीडिया से जानकारी मिली। स्कूल प्रभारी से संपर्क करने और खबरों की सत्यता की पुष्टि करने के बाद उन्होंने शिक्षक प्रभाकर के खिलाफ सख्स कार्कवाई का निर्देश दिया। इसके साथ ही शिक्षक को निलंबित करने का फैसला किया। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)  
 
यह भी पढें: एक्स पर मां ने मदद मांगी तो जंगल में भटके पांच युवकों को खोज लाई गुजरात पुलिस |