जागरण संवाददाता, जौनपुर। केंद्र सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य योजना के तहत गांवों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति का गठन किया गया है। समिति का अध्यक्ष ग्राम प्रधान, उपाध्यक्ष क्षेत्रीय एनएनएम और आधा दर्जन सदस्य होते हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
समिति ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के दृष्टिकोण से दीर्घकालीन एवं अल्पकालीन योजनाएं तैयार कर ग्राम स्वास्थ्य निधि के धन से उनका क्रियान्वयन करना होता है। गांवों में गठित ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समितियां कागजों तक सिमट गयी हैं।  
 
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन योजना के तहत 500 से अधिक ग्राम प्रधानों के खाते में लाखों रुपया डंप पड़ा है। |