जागरण संवाददाता, सीतापुर। खैराबाद की ग्राम पंचायत शाह जलालपुर के मजरा शाहपुर निवासी दिव्यांग संदीप कुमार बंसल पुत्र रामपाल जिलाधिकारी से मिले। दिव्यांग ने सड़क की कीमती जमीन को लेखपाल द्वारा धोखाधड़ी कर अपने भाई के नाम करा लेने की शिकायत की है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
संदीप ने जिलाधिकारी को बताया कि लेखपाल मनीष गौतम ने उसे बताया कि उसकी जमीन सड़क से दूर है। उसको बिक्री कर दो। जमीन कहां है, यह उसे नहीं बताया। उसे 20 हजार रुपये देकर जमीन अपने भाई कानपुर नगर के अलियापुर के अंबुज गौतम के नाम करा ली। शीघ्र ही दाखिल खारिज कराकर पिलर भी लगा लिए।
सड़क किनारे की जमीन पर पिलर लगाए गए हैं। जमीन हाईवे से जुड़े लिंक मार्ग पर है। मानचित्र की जानकारी लेने के बाद उसकाे सच्चाई पता चली। जिलाधिकारी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। लेखपाल मनीष गौतम ने बताया कि किसान ने जमीन बिक्री की है, कोई धोखाधड़ी नहीं की गई है। मामले की जांच चल रही है। |