LHC0088                                        • 2025-10-14 03:47:17                                                                                        •                views 1151                    
                                                                    
  
                                
 
  
 
J&K Rajya Sabha Election 2025: जम्मू-कश्मीर की चार राज्यसभा सीटों पर चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तीन उम्मीदवारों ने सोमवार (13 अक्टूबर) को अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए। बीजेपी ने तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। भारतीय जनता पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष सत शर्मा, अली मोहम्मद मीर और राकेश महाजन ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा के सचिव एवं चुनाव अधिकारी मनोज कुमार पंडित के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किए। 2021 से खाली पड़ी इन सीटों को भरने के लिए चुनाव 24 अक्टूबर को होंगे।  
 
  
 
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह और राज्यसभा सदस्य गुलाम अली खटाना बीजेपी उम्मीदवारों के साथ मौजूद थे। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा ने पत्रकारों से कहा कि उनकी पार्टी ने चार में से तीन राज्यसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। तीनों पर जीत हासिल करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा, “हम तीनों सीटों पर जीत हासिल करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।“  
 
  
 
कांग्रेस महासचिव गुलाम अहमद मीर ने सोमवार को कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) को जम्मू-कश्मीर में आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम तय करने से पहले सभी समान विचारधारा वाले दलों को विश्वास में लेना चाहिए था।  
 
  
 
  
संबंधित खबरें [/url]  
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-election-2025-delay-in-seat-sharing-has-angered-a-section-of-congress-leaders-rjd-mahagathbandhan-article-2220115.html]Bihar Chunav 2025: सीट बंटवारे में देरी के चलते कांग्रेस नेताओं के एक वर्ग में नाराजगी! अपडेटेड Oct 13, 2025 पर 7:45 PM [/url]  
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/aditi-parthe-who-has-never-seen-an-airplane-will-now-fly-for-nasa-article-2219937.html]Aditi Parthe: जिसने कभी देखा नहीं हवाई जहाज, वो अब भरेगी नासा के लिए उड़ान अपडेटेड Oct 13, 2025 पर 6:15 PM [/url]  
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-election-2025-mahagathbandhan-seat-sharing-dispute-reached-delhi-rjd-tejashwi-yadav-meets-with-congress-leaders-article-2219822.html]Bihar Polls 2025: \“महागठबंधन\“ में सीट शेयरिंग का विवाद बिहार से दिल्ली पहुंचा! तेजस्वी यादव ने कांग्रेस नेताओं से की मुलाकात अपडेटेड Oct 13, 2025 पर 6:02 PM  
 
अनंतनाग जिले में पत्रकारों से बातचीत में मीर ने विश्वास जताया कि कोई भी गैर-BJP विधायक चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों को वोट नहीं देगा। जम्मू-कश्मीर से 2021 से खाली पड़ी चारों राज्यसभा सीटों को भरने के लिए द्विवार्षिक चुनाव 24 अक्टूबर को होंगे।  
 
  
 
इसके अलावा, पंजाब से आम आदमी पार्टी (AAP) सदस्य संजीव अरोड़ा के इस्तीफे से खाली हुई राज्यसभा सीट को भरने के लिए भी 24 अक्टूबर को उपचुनाव होंगे। मीर ने कहा, “मुख्यमंत्री को राज्यसभा चुनाव के लिए अपने (NC) उम्मीदवारों के नाम घोषित करने से पहले समान विचारधारा वाले सभी दलों को विश्वास में लेना चाहिए था।“  
 
  
 
उन्होंने कहा, “88 सदस्यीय सदन में 60 गैर-BJP विधायक हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि भारतीय जनता पार्टी को इन 60 में से एक भी वोट नहीं मिलेगा। वे आंतरिक समस्याओं से जूझ रहे हैं और उनके लिए अपनी पार्टी को संभालना मुश्किल हो रहा है।“  
 
  
 
मीर ने कहा कि कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव लड़ने के लिए अपने गठबंधन सहयोगी NC से सुरक्षित सीट मांगी थी। लेकिन पार्टी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। उन्होंने कहा, “हम पहली तीन सीटों पर उम्मीदवार उतारना चाहते थे। लेकिन उन्होंने हमें चौथी सीट की पेशकश की, जो सुरक्षित नहीं है। इसलिए, कांग्रेस ने चौथी सीट पर उम्मीदवार न उतारने का फैसला किया।“  
 
  
 
   
 
  
 
ये भी पढ़ें- Bihar Polls 2025: \“महागठबंधन\“ में सीट शेयरिंग का विवाद बिहार से दिल्ली पहुंचा! तेजस्वी यादव ने कांग्रेस नेताओं से की मुलाकात  
 
  
 
   
 
  
 
15 फरवरी, 2021 से ही राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर का प्रतिनिधित्व नहीं है, जिस दिन गुलाम नबी आजाद और नजीर अहमद लावे का कार्यकाल समाप्त हुआ था। दो अन्य सदस्यों, फैयाज अहमद मीर और शमशीर सिंह मन्हास का उसी साल 10 फरवरी को कार्यकाल पूरा हो गया। |   
                
                                                    
                                                                
        
 
    
                                     
 
 
 |