deltin33                                        • 2025-10-14 00:37:54                                                                                        •                views 994                    
                                                                    
  
                                
 
  
 
    
 
Diwali पर सेफ रहते हुए इस गैजेट से जलाएं पटाखे, कीमत भी सिर्फ इतनी  
 
  
 
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। दिवाली पर अक्सर पटाखे जलाने के दौरान हादसों की खबरें काफी सामने आती हैं। कभी कभी तो लापरवाही या नजदीक से पटाखे जलाने की वजह से हाथ या चेहरा तक जल जाने जैसी घटनाएं हो जाती हैं। हालांकि अब इस तरह की घटना आपके साथ न हो इसके लिए मार्केट में एक ऐसा गैजेट आ गया है, जो इस समस्या का सुरक्षित समाधान है। जी हां, इस गैजेट का नाम Remote Control Igniter है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
रिमोट कंट्रोल से जलेंगे पटाखे  
 
दरअसल ये जबरदस्त गैजेट लोगों को पटाखे सुरक्षित दूरी से जलाने की सुविधा देता है, यानी अब आपको पटाखों में आग लगाने के लिए उनके पास जाने की जरूरत नहीं होगी। इस गैजेट का इस्तेमाल करके आप रिमोट कंट्रोल से ही पटाखे जला सकते हैं। इसे आप कुछ फीट की दूरी से ही इलेक्ट्रॉनिक तरीके से पटाखों को जलाने के लिए यूज कर सकते हैं। चलिए जानें इसकी कितनी है कीमत...  
Remote Control Igniter की कीमत  
 
इस Remote Control Igniter की कीमत मार्केट में ₹2,693 है। हालांकि आप इसे ऑफलाइन मार्केट में और भी सस्ते में खरीद सकते हैं। यह डिवाइस कई ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसका यूज करना भी काफी ज्यादा आसान है। इसके लिए आपको बस डिवाइस में पटाखों का वायर जोड़ देना है और इसके बाद रिमोट से बटन दबाते ही पटाखा चुटकियों में जाएगा।  
हादसों से बचा सकता है ये गैजेट  
 
एक्सपर्ट्स का भी कहना है कि इस तरह के गैजेट्स का इस्तेमाल करके हादसों का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है। हालांकि, इसका इस्तेमाल करते वक्त भी कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। जैसे ज्यादा छोटे बच्चों को भी इस डिवाइस से दूर रखें। साथ ही खुली जगह में और सुरक्षित दूरी पर ही पटाखे जलाएं। इसके अलावा डिवाइस को पानी या नमी से दूर रखें।  
 
यह भी पढ़ें- Samsung के 50MP कैमरा वाले सस्ते 5G फोन की सेल शुरू, Exynos प्रोसेसर समेत कई जबरदस्त फीचर्स |   
                
                                                    
                                                                
        
 
    
                                     
 
 
 |