गैस सिलेंडर फटने के बाद मौके पर जमा लोग। जागरण    
 
 
  
 
  
 
जागरण संवाददाता, बेतिया (पश्चिम चंपारण)। West Champaran News: मझौलिया बाजार में सोमवार की सुबह एक होटल में चाय बनाने के दौरान गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई।  
 
आग लगने के बाद दुकान में शाट सर्किट भी हो गया और एक - एक कर दो गैस सिलेंडर फट गया, जिसमें एक फायरबिग्रेड कर्मी समेत दो लोग जख्मी है। दुकान भोला खरवार की है।  
 
दुकान में चाय नाश्ता एवं मिठाई की बिक्री होती है। सुबह सात बजे के आसपास दुकान में चाय बनाने के दौरान आग लग गई। सूचना पर फायरबिग्रेड की टीम पहुंची।  
 
दुकान में दो- तीन अतिरिक्त गैस सिलेंडर रखा हुआ था। फायर बिग्रेड गैस सिलेंडर निकालने के लिए दुकान में घुसा , इसी दौरान सिलेंडर फटने से वह जख्मी हो गया है।  
 
घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। फायर बिग्रेड कर्मी की हालत नाजुक बताई जा रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें |