पर्स लौटाकर जीडीए स्टाफ सुमन देवी ने दिखाई ईमानदारी (जागरण फोटो)  
 
 
  
 
  
 
जागरण संवाददाता, सिरसा। शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल की जीडीए स्टाफ सुमन देवी ने पर्स लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया। दरअसल, पंजाब के बठिंडा जिला के गांव पक्कां कलां निवासी बिमला देवी अस्पताल में आई हुई थीं। इस दौरान उनका पर्स गुम हो गया। कुछ देर बाद यह पर्स अस्पताल की जीडीए स्टाफ सुमन देवी को मिला। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
उन्होंने बिना देर किए पर्स को अस्पताल के आरएमओ डा. गौरव अग्रवाल की मौजूदगी में बिमला देवी को सौंप दिया। बिमला देवी ने सुमन देवी और अस्पताल प्रबंधन की ईमानदारी की प्रशंसा की। डॉ. गौरव अग्रवाल ने कहा कि अस्पताल का प्रत्येक स्टाफ पूज्य गुरु मरीजों के सामान की सुरक्षा को भी अपनी जिम्मेदारी समझता है। |