Bardhaman Railway Station : रविवार शाम बर्धमान रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कई ट्रेनें एक साथ आने पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और भगदड़ की स्थिति बन गई। यह हादसा प्लेटफॉर्म नंबर 4 और 5 को जोड़ने वाली सीढ़ियों पर हुआ, जिसमें कम से कम सात लोग घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, उस समय प्लेटफॉर्म 4, 6 और 7 पर तीन ट्रेनें एक साथ खड़ी थीं, जिससे अचानक भीड़ बढ़ गई और धक्का-मुक्की शुरू हो गई। घायलों को बर्धमान मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  
 
  
 
रविवार शाम हुआ हादसा  
 
  
 
रेल यात्रियों और आरपीएफ सूत्रों के मुताबिक, यह हादसा शाम 5:15 से 5:25 बजे के बीच प्लेटफॉर्म नंबर 4 और 5 को जोड़ने वाली सीढ़ियों पर हुआ। रिपोर्टों के अनुसार, हल्दीबाड़ी एक्सप्रेस (प्लेटफॉर्म 5 पर) और हावड़ा मेन लाइन की एक लोकल ट्रेन (प्लेटफॉर्म 4 पर) लगभग एक ही समय पर पहुंचीं। दोनों ट्रेनों के यात्री एक साथ चढ़ने और उतरने के लिए दौड़ पड़े, जिससे भीड़ बढ़ गई और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।  
 
  
 
  
संबंधित खबरें [/url]  
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/haryana-ips-puran-kumar-suicide-case-postmortem-still-pending-on-sixth-day-police-appeal-to-family-article-2217776.html]IPS पूरन कुमार सुसाइड केस : छठे दिन भी पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका, अब पुलिस ने परिवार से की ये अपील अपडेटेड Oct 12, 2025 पर 10:42 PM [/url]  
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-election-2025-we-have-no-complaints-ham-president-jitan-ram-manjhi-displeasure-eased-after-seat-sharing-in-nda-article-2217767.html]Bihar Election 2025: \“हमें कोई शिकायत नहीं है\“; NDA में सीट शेयरिंग के बाद जीतन राम मांझी की नाराजगी दूर! नहीं काम आया दबाव अपडेटेड Oct 12, 2025 पर 10:00 PM [/url]  
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/union-minister-suresh-gopi-expressed-his-desire-to-step-down-from-his-ministerial-post-article-2217765.html]केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने की इस्तीफे की पेशकश, मंत्रिमंडल में इस नेता अपनी जगह देने की इच्छा जताई अपडेटेड Oct 12, 2025 पर 9:10 PM  
 
मिली जानकारी के मुताबिक, हल्दीबाड़ी जाने वाली एक ट्रेन बर्धमान स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर खड़ी थी। उसी समय लाइन नंबर 4 पर एक मेल ट्रेन और लाइन नंबर 6 पर रामपुरहाट जाने वाली एक ट्रेन अंदर आई। एक ही समय में तीन-चार ट्रेनें आने से यात्रियों में भगदड़ जैसे हालात बन गए। उस समय अत्यधिक भीड़ होने के कारण कई यात्री कुचल गए और घायल हो गए। |