deltin33                                        • 2025-10-13 05:43:00                                                                                        •                views 838                    
                                                                    
  
                                
 
  
 
    
 
क्योंकि सास भी कभी बहू थी की तुलसी (फोटो-इंस्टाग्राम)  
 
  
 
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। क्योंकि सास भी कभी बहू थी (Kyuki Saas Bhi Kabhi Bahu) सीज़न 2 को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह शो टीआरपी चार्ट पर लगातार दूसरे नंबर पर बना हुआ है। ज़ाहिर है, मेकर्स इसे फिर से नंबर वन बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वहीं अब तुलसी और मिहिर को करीब लाने के लिए मेकर्स एक मजेदार ट्विस्ट प्लान कर रहे हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
सामने आया शो का नया प्रोमो  
 
अब ऐसी खबर आ रही है कि \“कहानी घर घर की\“ की पार्वती उर्फ साक्षी तंवर और ओम उर्फ किरण करमरकर, मिहिर और तुलसी को फिर से साथ लाने के लिए \“क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2\“ में नज़र आ सकते हैं। इसका एक प्रोमो भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।  
 
यह भी पढ़ें- \“शादी मत करना..\“ Shah Rukh Khan ने स्मृति ईरानी को दी थी ये सलाह , \“क्योंकि सास भी कभी बहू थी\“ एक्ट्रेस ने किया खुलासा  
फैंस ने कमेंट्स में जाहिर की अपनी एक्साइटमेंट  
 
इस खबर के बाद से ही शो के प्रशंसक तुलसी और पार्वती को साथ देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। एक नेटिज़न ने ट्वीट किया, “वाह ये तो दिल को छू लेने वाला है। तुलसी और पार्वती भाभी आईटीवी की दो सुपरस्टार बहुतें एक साथ @StarPlus हर नामुमकिन को मुमकिन कर रहा है।” एक अन्य एक्स यूजर ने ट्वीट किया, “स्टार प्लस की शीर्ष 2 प्रतिष्ठित महिलाएं... स्टार प्लस के सबसे प्यारे किरदार वापस आ गए हैं।“   
  
When #KyunkiSaasBhiKabhiBahuThi met #KahaaniGharGharKi!@GossipsTv #SmritiIrani #SakshiTanwarpic.twitter.com/mwtBmUGjbE https://t.co/2XlhzaVHrp — GossipsTv(GTv) (@GossipsTv) October 12, 2025   
 
एक और नेटिजन ने ट्वीट किया,“ ये पागल कर देने वाला है। मेरा अनुमान है कि महासंगम उस दिन होगा जिस दिन कहानी घर घर की अपने 25वें साल पूरे करेगा?!बहुत उत्साहित हूं, हे भगवान!  
 
खैर, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह स्पेशल एपिसोड अनुपमा की टीआरपी को मात दे पाएगा या नहीं।  
 
यह भी पढ़ें- \“निकम्मे हैं, कार चुराकर...\“, जब स्मृति ईरानी के सामने Salman Khan और उनके पति को सलीम खान से पड़ी थी डांट |   
                
                                                    
                                                                
        
 
    
                                     
 
 
 |