deltin33                                        • 2025-10-13 03:37:15                                                                                        •                views 500                    
                                                                    
  
                                
 
  
 
    
 
मसूरी टिहरी बाईपास मार्ग पर आईडीएच के समीप हार्ट अटैक आया। प्रतीकात्मक  
 
  
 
जागरण कार्यालय, मसूरी। बीते शनिवार शाम को धनोल्टी से चार सवारियां लेकर देहरादून की ओर जा रहे टैक्सी संख्या UK 08 TA 6149 स्विफ्ट डिजायर के चालक कपिल अरोड़ा पुत्र स्वर्गीय अनिल अरोड़ा निवासी जरी कॉलोनी हरिद्वार को चलती गाड़ी में मसूरी टिहरी बाईपास मार्ग पर आईडीएच के समीप हार्ट अटैक आया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
लंढौर पुलिस चौकी के अनुसार चालक कपिल ने सड़क किनारे पैराफिट से कार को टकराया गया। अचेतावस्था में कार चालक को उपजिला चिकित्सालय लंढौर ले गये जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया गया।  
 
परिजनों के निवेदन पर पंचनामा की कार्यवाही पूरी करने के और प्रशासन की अनुमति से, बिना पोस्टमार्टम किए मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया। |   
                
                                                    
                                                                
        
 
    
                                     
 
 
 |