Forgot password?
 Register now
deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

भारत बना विश्व का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता, इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन में हुई छह गुना बढ़ोतरी

deltin55 1970-1-1 05:00:00 views 290

Akhil Bharat Hindu Mahasabha (ABHM) member Pooja Shakun Pandey was arrested on Friday evening, nearly two weeks after Abhishek Gupta, a businessman from Uttar Pradesh' Aligarh, was shot dead while boarding a bus.
Pooja is the prime accused in the murder of Gupta (25), a two-wheeler showroom owner, who was shot by two assailants allegedly hired by Pooja and her husband Ashok, an ABHM spokesperson.
Pooja, who carries the religious title of 'Mahamandleshwar', had been absconding since the murder, and had a Rs 50,000 reward on her head. She was nabbed in Rajasthan's Bharatpur.
"Lady Godse" Pooja Shakun Pandey, a Hindu Hardliner who had hired two Muslim shooters to bump off UP's Aligarh businessman Abhishek Gupta was arrested from Bharatpur district in Rajasthan. pic.twitter.com/PHODVaalNA
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) October 11, 2025




Gupta was allegedly shot by Mohammad Fazal and Mohammad Asif—who had been hired for Rs 3 lakhs—in Aligarh's Roravar area, as he was boarding a public bus to Hathras.
“Abhishek’s family claimed she had been sexually harassing him over a period of time and allegedly planned to kill him after he broke all ties with her,” said Neeraj Kumar Jadaun, SSP (Aligarh), as per an Indian Express report.
Tensions between Pooja and Abhishek Gupta reportedly arose after she demanded a share in his showroom, which he refused. He had also blocked her phone number.
However, the ABHM member is not new to controversy. She and her husband Ashok were arrested in 2019 after facing heavy backlash for 'shooting' an effigy of Mahatma Gandhi with an air pistol on his death anniversary.
Videos that had gone viral at the time showed her firing three shots at the effigy, after which it was burnt. Netizens took it as an attempt to recreate the assassination.
She had also invited ire at the time for publicly praising Mahatma Gandhi's assassin, Nathuram Godse.
like (0)
Chikheangadministrator

Post a reply

loginto write comments
Chikheang Author 2025-10-12 03:36:23 views 290

  

भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन निर्माता है।



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल निर्माण क्षेत्र ने पिछले एक दशक में अभूतपूर्व विकास दर्ज किया है। वर्ष 2014-15 में इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन मात्र 1.9 लाख करोड़ रुपये था, जो अब वर्ष 2024-25 में लगभग छह गुना बढ़कर 11.3 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इस दौरान मोबाइल फोन निर्यात 1,500 करोड़ रुपये से बढ़कर 2 लाख करोड़ रुपये हो गया, जिससे भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन निर्माता बन गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

उत्पादन और रोजगार सृजन में तेजी
इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण क्षेत्र ने पिछले दस वर्षों में 25 लाख प्रत्यक्ष रोजगार सृजित किए हैं, जिससे यह न केवल औद्योगिक विस्तार का प्रतीक बन गया है, बल्कि रोज़गार और आर्थिक विकास का एक महत्वपूर्ण चालक भी बन गया है। उत्पादन-से-संबंधित प्रोत्साहन (PLI) योजना और कारोबार करने में सुगमता बढ़ाने जैसी सरकारी पहल ने स्थानीय निर्माण और निर्यात दोनों को प्रोत्साहित किया है।

वर्तमान में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में वैश्विक निवेश का आकर्षक केंद्र बन चुका है। वर्ष 2020-21 से अब तक इस क्षेत्र में 4 बिलियन डॉलर से अधिक का विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (FDI) आ चुका है। भारत से इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों के प्रमुख निर्यात गंतव्य अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, नीदरलैंड, ब्रिटेन और इटली हैं।

मोबाइल निर्माण और निर्यात की क्रांति
भारत की मोबाइल क्रांति ने समाज और आजीविका के स्वरूप को बदल दिया है। 85 प्रतिशत से अधिक भारतीय परिवारों के पास स्मार्टफोन है, जिससे यह उपकरण शिक्षा, बैंकिंग, मनोरंजन और सरकारी सेवाओं तक पहुंच बनाने में अहम भूमिका निभा रहा है।

मोबाइल उत्पादन वर्ष 2014-15 में 18,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 2024-25 में 5.45 लाख करोड़ रुपये हो गया। उत्पादन इकाइयां 2 से बढ़कर अब 300 से अधिक हो गई हैं और सालाना लगभग 330 मिलियन मोबाइल फ़ोन निर्मित होते हैं। निर्यात की दृष्टि से, 2024-25 में भारत से मोबाइल फोन का निर्यात 2 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, और वर्ष 2025-26 के पहले पांच महीनों में ही निर्यात 1 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।

इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025
नई दिल्ली में आयोजित 9वें इंडिया मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसमें 150 देशों से 1.5 लाख से अधिक आगंतुक, 7,000 वैश्विक प्रतिनिधि और 400 कंपनियां भाग ले रही हैं। इस सम्मेलन में 5G, 6G, AI, स्मार्ट मोबिलिटी, साइबर सुरक्षा और हरित प्रौद्योगिकी सहित 1,600 से अधिक उपयोग मामलों को प्रदर्शित किया जाएगा।

सरकारी पहल और भविष्य की योजनाएं
उत्पादन-से-संबंधित प्रोत्साहन (PLI), इलेक्ट्रॉनिक्स घटक निर्माण योजना (ECMS) और SPECs जैसी योजनाओं ने स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा दिया है और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं में भारत की भूमिका मजबूत की है। राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स नीति (NPE) 2019 का उद्देश्य भारत को वैश्विक स्तर पर ESDM (Electronic System Design and Manufacturing) केंद्र के रूप में स्थापित करना है।

भारत की इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल निर्माण यात्रा नवाचार, महत्वाकांक्षा और वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता का परिचायक है। निरंतर नीतिगत समर्थन और निवेश आकर्षण के साथ, देश वर्ष 2030-31 तक 500 बिलियन डॉलर का घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स इकोसिस्टम बनाने और वैश्विक स्तर पर अग्रणी बनने के लिए तैयार है।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Related threads

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

9676

Threads

0

Posts

210K

Credits

Forum Veteran

Credits
29230
Random