LHC0088 • Yesterday 21:27 • views 1044
युवक व किशोरी ने खाया जहर (प्रतीकात्मक चित्र)
डिजिटल डेस्क, जबलपुर। दमोह जिले के कुम्हारी थाना अंतर्गत एक गांव में रविवार सुबह एक युवक और नाबालिग किशोरी ने जंगल में जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया। स्वजन को जब इसकी जानकारी मिली तो तुरंत उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई, जबकि नाबालिग की हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज हेतु जबलपुर रेफर किया गया है। इस घटना से गांव में सनसनी व्याप्त है।
वनरक्षक को घूमते देख हुआ शक
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के कुम्हारी थाना अंतर्गत 22 वर्षीय युवक सूरज पुत्र विशाल मेहरा एक नाबालिग किशोरी के साथ रविवार सुबह जंगल में घूम रहा था। इसी दौरान पन्ना जिले के रैपुरा में पदस्थ वनरक्षक प्रेम शंकर ठाकुर पन्ना और दमोह जिले की वन सीमा में सुबह भ्रमण कर रहे थे। जब उनकी इन दोनों पर नजर पड़ी तो उन्होंने उससे पूछताछ की। दोनों की हालत खराब थी और उनसे स्पष्ट बोलते भी नहीं बन रहा था।
आधार कार्ड से लगाया पता
युवक के जेब में आधार कार्ड होने पर उक्त वनरक्षक ने उसके घर की जानकारी ली। लेकिन किशोरी के पिता का नाम पूछे जाने पर उसने जिस व्यक्ति के किशोरी का पिता मजदूरी करता था, उसे इस बात की जानकारी दी कि यह दोनों यहां घूम रहे हैं और उनकी हालत ठीक नहीं है।
यह भी पढ़ें- गोबर-गोमूत्र के नाम पर 3.5 करोड़ का घोटाला : पंचगव्य प्रोजेक्ट के फंड से गोवा में सैर-सपाटा, खरीदी महंगी गाड़ियां
स्वजन के पहुंचने तक बिगड़ चुकी थी हालत
इस पर किशोरी का पिता एवं जिनके यहां वह काम करता था, वह अपने वाहन से तत्काल वहां पहुंचे। इस दौरान इन दोनों को उल्टियां हो रही थी जिससे दोनों को तत्काल ही पुलिस थाना लाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुम्हारी ले जाया गया। जहां पर उनकी हालत अत्यधिक गंभीर होने पर उन्हें तत्काल ही दमोह के जिला अस्पताल लाया, लेकिन युवक की इस दौरान मौत हो गई। वहीं किशोरी की हालत गंभीर होने पर उसे इलाज हेतु जबलपुर रेफर किया गया है।
पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक प्रथमदृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। मामले की जांच चल रही है। स्वजन के बयान लिए जा रहे हैं। |
|