जागरण संवाददाता, पडरौना। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में गायब रहने वालों की खैर नहीं है, उनके विरुद्ध विभाग अब कार्रवाई करेगा। इस क्रम में रविवार को निरीक्षण करने निकले सीएमओ डा. चंद्र प्रकाश ने अर्बन पीएचसी बुद्ध नगरी पह़ुंचे , जहां उपस्थिति रजिस्टर की जांच में सफाई कर्मी राजीव, एएनएम रंजीता, आशिया खातून, अभिषेक कश्यप अनुपस्थित मिले। इसके बाद जौरा बाजार स्वास्थ उपकेंद्र के निरीक्षण में ध्रुप यादव व संगीता देवी अनुपस्थित पाए गए तो लवकुश पट्टी में मकबूल अहमद अनुपस्थित मिले। जिन्हें नोटिस जारी करते हुए सीएमओ ने संबंधित एमओआइसी से तीन दिन में जवाब प्रस्तुत कराने के निर्देश दिए।
जवाब संतोषजनक न पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है। निरीक्षण के दौरान ओपीडी में रोगियों का चिकित्सकों द्वारा उपचार करते पाया। उन्होंने ओपीडी कक्ष, लैब आदि का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। सीएमओ ने चिकित्सकों को निर्देशित कि गंभीर रोगियों को नजदीकी सरकारी अस्पतालों में उपचार कराने के सुझाव दें। बताया कि मेले में कुल 70 चिकित्सक व 239 पैरा मेडिकल स्टाफ शामिल रहे। जिले के 60 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों ने 2274 रोगियों का परीक्षण किया।
दीं निशुल्क दवाएं
निशुल्क दवाएं दी गईं। इसमें 949 पुरुष, 973 महिलाएं व 352 बच्चे शामिल रहे। मेला में श्वांस के 208, पेट के 131, मधुमेह के 207, त्वचा 307, क्षय रोग के 31, रक्त अल्पता के 10, उच्च रक्तचाप के 95 रोगी लाभान्वित हुए। इसके अलावा 608 सामान्य रोगियों का परीक्षण हुआ। तमकुही के न्यू पीएचसी करमैनी में रोगियों का परीक्षण कर निश्शुल्क दवाएं दी गईं। चिकित्सक डा. संजय कुमार ने बताया कि गंभीर रूप से बीमार लोगों को ठंड से बचाव के बारे में जानकारी दी गई।
लवकुश पश्चिम पट्टी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डा. पूनम गुप्ता ने चर्म रोग, खांसी,बुखार व पेटदर्द सहित विभिन्न रोगियों का परीक्षण कर उपचार किया। बताया कि मौसम में हो रहे परिवर्तन से लोगों को दिक्कतें आ रही हैं। खास कर श्वांस, हृदय व रक्तचाप के रोगियों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है। |