search

Supreme Court: पूर्वप्रभावी तिथि से पर्यावरण मंजूरी पर रोक के पुनर्विचार पर फैसला सुरक्षित

LHC0088 2025-10-10 06:07:06 views 1283
  

सुप्रीम कोर्ट का फैसला सुरक्षित। फाइल फोटो  



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने पर्यावरण के लिए संवेदनशील परियोजनाओं को पूर्वप्रभावी तिथि से पर्यावरणीय मंजूरी (ईसी) पर लगाई रोक पर दायर 40 से ज्यादा पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई पूरी करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया। बता दें कि इस साल 16 मई को तत्कालीन न्यायमूर्ति एएस ओका और न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुइयां ने केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के खिलाफ ये आदेश दिया था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

जस्टिस ओका ने कहा था कि प्रदूषण मुक्त माहौल में रहना लोगों का बुनियादी अधिकार है। प्रधान न्यायाधीश बीआर गवई, न्यायमूर्ति भुइयां और के विनोद चंद्रन की पीठ ने वरिष्ठ अधिवक्ताओं कपिल सिब्बल, मुकुल रोहतगी और सालिसिटर जनरल तुषार मेहता की दलीलें सुनीं।

ये अधिवक्ता विभिन्न उद्योगों और आधारभूत इकाइयों के साथ-साथ सरकारी संस्थाओं की तरफ से सुप्रीम कोर्ट के आदेश की समीक्षा या सुधार के लिए पेश हुए थे। वहीं, वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल शंकरनारायणन, संजय पारीख और आनंद ग्रोवर ने इस आदेश के पुनर्विचार के खिलाफ दलील रखी। उन्होंने कहा कि अदालत को अराजकता को बढ़ावा नहीं देना चाहिए।

हरित नियमों का उल्लंघन करनेवाली परियोजना को बाद में ईसी कैसे दी जा सकती है। चीफ जस्टिस ने कहा कि हमने सुप्रीम कोर्ट में वकीलों पर भरोसा न करने की आदत विकसित की है। क्योंकि वे संदर्भ से हटकर अपने मुताबिक व्याख्या करने लगते हैं। उन्होंने कहा कि हम केवल 16 मई के आदेश की गुण दोष के आधार पर समीक्षा कर रहे हैं।

सिब्बल ने तर्क दिया कि सरकार के आफिस मेमोरैंडम का उद्देश्य उल्लंघनों को माफ करना नहीं, बल्कि आनुपातिक दंड लगाना और पर्यावरण अनुपालन सुनिश्चित करना था। इस पर चीफ जस्टिस ने कहा कि अगर परियोजना अनुमति पाने योग्य नहीं है, तो उसे बंद होना चाहिए। अगर वह अनुमति पाने योग्य है, लेकिन पर्यावरण के आधार पर आगे बढ़ाने योग्य नहीं है, तब भी उसे बंद किया जाना चाहिए। यही आनुपातिक सिद्धांत है।

(न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
147723

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com